ETV Bharat / business

मकान के दाम बढ़ने के मामले में 56 देशों में 47वें स्थान पर है भारत - India ranks 47th out of 56 countries in housing price appreciation

वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग सुस्त पड़ने की वजह से घरों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है.

मकान के दाम बढ़ने के मामले में 56 देशों में 47वें स्थान पर है भारत
मकान के दाम बढ़ने के मामले में 56 देशों में 47वें स्थान पर है भारत
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत दुनिया में 56 देशों की सूची में 47वें स्थान पर है. चालू वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश में घरों की कीमतों में मात्र 0.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग सुस्त पड़ने की वजह से घरों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है.

अप्रैल-जून तिमाही में घर कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत 11वें स्थान पर था. इस दौरान देश में घरों की कीमतों में 7.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें- बिजनेस 2019: टिकाऊ उपभोक्ता उद्योग में अच्छी वृद्धि, लेकिन दिख सकता है आर्थिक नरमी का असर

नाइट फ्रैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट वैश्विक आवास मूल्य सूचकांक तीसरी तिमाही 2019 में 56 देशों और स्थानों पर आधिकारिक सांख्यिकी आंकड़ों के आधार पर घर कीमतों का आकलन किया है. भारत इसमें 56 देशों में 47वें स्थान पर है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री की सुस्त रफ्तार, बिना बिके मकानों का स्टॉक और डेवलपर्स के पास नकदी की कमी की वजह से घर कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

आंकड़ों के अनुसार इस सूची में हंगरी पहले स्थान पर है. तिमाही के दौरान सालाना आधार पर हंगरी में घर 15.4 प्रतिशत महंगे हुए. लग्जमबर्ग में इनकी कीमतों में 11.4 प्रतिशत और क्रोएिशया में 10.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ. स्लोवाकिया इस सूची में 9.7 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है.

लातविया में पांचवें (नौ प्रतिशत), चेक गणराज्य (8.7 प्रतिशत) छठे, चीन (8.5 प्रतिशत) सातवें, जर्सी (8.5 प्रतिशत आठवें), मेक्सिको (8.4 प्रतिशत) नौवें और रूस (8.1 प्रतिशत) दसवें स्थान पर है.

नई दिल्ली: मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत दुनिया में 56 देशों की सूची में 47वें स्थान पर है. चालू वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश में घरों की कीमतों में मात्र 0.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग सुस्त पड़ने की वजह से घरों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है.

अप्रैल-जून तिमाही में घर कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत 11वें स्थान पर था. इस दौरान देश में घरों की कीमतों में 7.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें- बिजनेस 2019: टिकाऊ उपभोक्ता उद्योग में अच्छी वृद्धि, लेकिन दिख सकता है आर्थिक नरमी का असर

नाइट फ्रैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट वैश्विक आवास मूल्य सूचकांक तीसरी तिमाही 2019 में 56 देशों और स्थानों पर आधिकारिक सांख्यिकी आंकड़ों के आधार पर घर कीमतों का आकलन किया है. भारत इसमें 56 देशों में 47वें स्थान पर है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री की सुस्त रफ्तार, बिना बिके मकानों का स्टॉक और डेवलपर्स के पास नकदी की कमी की वजह से घर कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

आंकड़ों के अनुसार इस सूची में हंगरी पहले स्थान पर है. तिमाही के दौरान सालाना आधार पर हंगरी में घर 15.4 प्रतिशत महंगे हुए. लग्जमबर्ग में इनकी कीमतों में 11.4 प्रतिशत और क्रोएिशया में 10.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ. स्लोवाकिया इस सूची में 9.7 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है.

लातविया में पांचवें (नौ प्रतिशत), चेक गणराज्य (8.7 प्रतिशत) छठे, चीन (8.5 प्रतिशत) सातवें, जर्सी (8.5 प्रतिशत आठवें), मेक्सिको (8.4 प्रतिशत) नौवें और रूस (8.1 प्रतिशत) दसवें स्थान पर है.

Intro:Body:

मकान के दाम बढ़ने के मामले में 56 देशों में 47वें स्थान पर है भारत

नई दिल्ली: मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत दुनिया में 56 देशों की सूची में 47वें स्थान पर है. चालू वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश में घरों की कीमतों में मात्र 0.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग सुस्त पड़ने की वजह से घरों के दामों में मामूली वृद्धि हुई है. 

अप्रैल-जून तिमाही में घर कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में भारत 11वें स्थान पर था. इस दौरान देश में घरों की कीमतों में 7.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ. 

ये भी पढ़ें- 

नाइट फ्रैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट वैश्विक आवास मूल्य सूचकांक तीसरी तिमाही 2019 में 56 देशों और स्थानों पर आधिकारिक सांख्यिकी आंकड़ों के आधार पर घर कीमतों का आकलन किया है. भारत इसमें 56 देशों में 47वें स्थान पर है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री की सुस्त रफ्तार, बिना बिके मकानों का स्टॉक और डेवलपर्स के पास नकदी की कमी की वजह से घर कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. 

आंकड़ों के अनुसार इस सूची में हंगरी पहले स्थान पर है. तिमाही के दौरान सालाना आधार पर हंगरी में घर 15.4 प्रतिशत महंगे हुए. लग्जमबर्ग में इनकी कीमतों में 11.4 प्रतिशत और क्रोएिशया में 10.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ. स्लोवाकिया इस सूची में 9.7 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है. 

लातविया में पांचवें (नौ प्रतिशत), चेक गणराज्य (8.7 प्रतिशत) छठे, चीन (8.5 प्रतिशत) सातवें, जर्सी (8.5 प्रतिशत आठवें), मेक्सिको (8.4 प्रतिशत) नौवें और रूस (8.1 प्रतिशत) दसवें स्थान पर है.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.