पटनाः जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह बाल-बाल बच गए. उनकी गाड़ी के आगे वज्रपात हुआ. इसके बाद आरसीपी सिंह की गाड़ी खराब हो गई.
गांव जाते समय हुआ हादसा
यह घटना फतुहा के मछरियावा गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि वह पटना से मुस्तफापुर अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान ही वज्रपात की घटना हुई. गाड़ी खराब होने के बाद वह दूसरे गाड़ी से गांव पहुंचे.
-
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार ने ली 4 और बच्चों की जान, अब तक 62 बच्चों की मौत https://t.co/FCv6yG9WkL
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार ने ली 4 और बच्चों की जान, अब तक 62 बच्चों की मौत https://t.co/FCv6yG9WkL
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 13, 2019मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार ने ली 4 और बच्चों की जान, अब तक 62 बच्चों की मौत https://t.co/FCv6yG9WkL
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 13, 2019
नालंदा में हुई है 4 की मौत
बता दें कि वज्रपात ने नालंदा में भी कहर बरपाया है. इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं राज्य के कई हिस्सों में आर्थिक नुकसान भी हुआ है.