ETV Bharat / briefs

किशनगंज की बेटी ने किया नाम रोशन, राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेलने के लिए हुआ चयन

किशनगंज की बेटी सबाहत बानो ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर तायक्वंदो खेलने के लिए इनका चयन हुआ है.

किशनगंज की बेटी ने किया नाम रौशन
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:58 PM IST

किशनगंज: सबाहत बानो ने अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है. कड़ी मेहनत और बुलंद हौसले से राष्ट्रीय स्तर पर तायक्वंदो खेलने का सपना इसने पूरा किया है.

सबाहत बानो ने ताइक्वांडो में दिखाई रुचि
सबाहत बानो ने बताया कि जब वो स्कूल मे थी तब लड़कियों को मुफ्त में ताइक्वांडो सिखाने के लिए आए थे. सबाहत बानो ने रुचि दिखाई और सिखने लगी. दिन प्रतिदिन उनकी रुचि बढ़ती गई और उसने अपना करिअर इस फील्ड में बनाने का ठान ली. उसके इस निर्णय में उसके परिवार वालों ने भी साथ दिया.

किशनगंज की बेटी ने किया नाम रोशन

भारतीय आर्मी में जाना चाहती हैं सबाहत बानो
हालांकि पहले तो परिवार ने यह बोलकर मना कर दिया की मुस्लिम घर की बहू-बेटियां बाहर नहीं जाती. ऐसे में सबाहत के मामा ने उसका पूरा समर्थन किया और उसे ताइक्वांडो सिखने के लिए भेज दिया. पहले तो दोस्तों ने भी उसका मजाक बनाया पर अब वहीं साथी आज उसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. उसने बताया की इस खेल के माध्यम से वो भारतीय आर्मी में जाना चाहती हैं.

'अन्य लड़कियों को भी सबाहत से सीखना चाहिये'
सबाहत के कोच ने बताया की सबाहत बहुत मेहनती है. किशनगंज जैसे छोटे से जगह से निकलकर इतने बड़े लेवल तक जाना बहुत बड़ी बात है. अन्य लड़कियों को भी सबाहत से सीखना चाहिये और आगे आए बढ़ना चाहिये.

किशनगंज: सबाहत बानो ने अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है. कड़ी मेहनत और बुलंद हौसले से राष्ट्रीय स्तर पर तायक्वंदो खेलने का सपना इसने पूरा किया है.

सबाहत बानो ने ताइक्वांडो में दिखाई रुचि
सबाहत बानो ने बताया कि जब वो स्कूल मे थी तब लड़कियों को मुफ्त में ताइक्वांडो सिखाने के लिए आए थे. सबाहत बानो ने रुचि दिखाई और सिखने लगी. दिन प्रतिदिन उनकी रुचि बढ़ती गई और उसने अपना करिअर इस फील्ड में बनाने का ठान ली. उसके इस निर्णय में उसके परिवार वालों ने भी साथ दिया.

किशनगंज की बेटी ने किया नाम रोशन

भारतीय आर्मी में जाना चाहती हैं सबाहत बानो
हालांकि पहले तो परिवार ने यह बोलकर मना कर दिया की मुस्लिम घर की बहू-बेटियां बाहर नहीं जाती. ऐसे में सबाहत के मामा ने उसका पूरा समर्थन किया और उसे ताइक्वांडो सिखने के लिए भेज दिया. पहले तो दोस्तों ने भी उसका मजाक बनाया पर अब वहीं साथी आज उसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. उसने बताया की इस खेल के माध्यम से वो भारतीय आर्मी में जाना चाहती हैं.

'अन्य लड़कियों को भी सबाहत से सीखना चाहिये'
सबाहत के कोच ने बताया की सबाहत बहुत मेहनती है. किशनगंज जैसे छोटे से जगह से निकलकर इतने बड़े लेवल तक जाना बहुत बड़ी बात है. अन्य लड़कियों को भी सबाहत से सीखना चाहिये और आगे आए बढ़ना चाहिये.

Intro:किशनगंंज:-किशनगंज की बेटी ने किया अपने जिला और परिवार का नाम रौशन,राश्ट्रीय स्तर पर तियक्वंदो खेलने के लिए हुआ चयन।लाख मुसीबतो के बाद अप्ने कड़ी परिश्रंम से पाया यह लक्ष्य।बनना चाहती है भारतीय फौज मे अधिकारी।


Body:किशनगंंज:-किशनगंज की बेटी ने किया अपने जिला और परिवार का नाम रौशन,राश्ट्रीय स्तर पर तियक्वंदो खेलने के लिए हुआ चयन।लाख मुसीबतो के बाद अप्ने कड़ी परिश्रंम से पाया यह लक्ष्य।बनना चाहती है भारतीय फौज मे अधिकारी।

किशनगंज जैसे छोटे से शहर से प्रतिभा निकल कर सामने आते रहते है।सबाहत बानो ने अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौसले से राश्ट्रीय स्तर के तियक्वंदो खेलने का सपना पुरा किया है।
सबाहत बानो ने बताया की जब वो स्कूल मे थी उस वक़्त लड़कियो के लिए मुफ्त मे तियक्वंदो सिखाने के लिए आए थे सबाहत बानो ने रुचि दिखाई और सिखने लगी दिन प्रतिदिन उनकी रुचि बढती गई और वो इसे अपना करिअर बनाने का ठान लिया।उसने आगे अपनी प्रशिक्षण चालू रखने के लिए और इसमे अपना भविष्य सुरक्षित करने की बात जब अपने घर वालो को बताया तो परिवार ने यह बोलकर मना कर दिया की मुस्लिम घर की बहू बेटियाँ बाहर नही जाती,तो तुम कैसे जा सकती हो पर सबाहत के मामा ने अपना पुरा समर्थन किया और अपने जिद पर उसे सिखने के लिए भेज दिया,सबाहत ने आगे बताया की उसके दोस्तो ने भी उसका मजाक बनाया और अब वही साथी आज उसके साथ उसका हौसला अफजाई कर रहे है।
सबाहत ने बताया की इस खेल की वजह से उसे अओनी पढाई मे भी बहुत सहयोग मिला है,स्कूल-कॉलेज के तरफ से हमेसा उसको सहयोग मिला।
उसने आगे बताया की इस खेल के माध्यम से वो भारतीय आर्मी मे जाना चाहती है।

सबाहत के कोच ने बताया की सबाहत बहुत मेहनती खिलाड़ी है,किशनगंज जैसे छोटे से जगह से निकलकर इतने बड़े लेवल तक जाना बहुत बड़ी बात है,मैं चहता हू क यहा की और भी लड़कीया सबाहत को देखकर आगे आए।

बाइट-सबाहत बानो
बाइट-कोच (सबाहत बानो)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.