बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में जमीन संबंधी विवाद में महिला सरपंच की पिटाई की घटना हुई है. इस माामले में महिला सरपंच रेखा देवी और विपक्षी राजमणि देवी ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है.
घर में घुसकर मारपीट का आरोप
पीड़िता सरपंच रेखा देवी ने बताया कि उसने एक जमीन रजिस्ट्री ली है, लेकिन विपक्षीगण ने बेवजह घर में घुसकर मारपीट की. इसके साथ ही फसल उखाड़ कर फेंक दिया. सरपंच ने गांव के ही नागेश्वर यादव सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें अपने और पुत्र के गले से भी चांदी का चेन छीन लेने का आरोप अभियुक्तों पर लगाया गया है.
जबरन मकान बनाने का आरोप
वहीं, विपक्षी राजमणि देवी ने आरोप लगायी है कि सरपंच रेखा देवी, पांचू यादव, गणेश यादव सहित आठ-दस की संख्यां में लोग जबरन उसके हिस्से की जमीन पर मकान बना रहे थे, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. बचाने पहुंचे भतीजा औंकार यादव के साथ भी बेरहमी से पिटायी की गई.
मामले की हो रही तहकीकात
भोरसार गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.