दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में नवंबर में होने वाले दीक्षांत समारोह में परिधान के रूप में पाग को शामिल किये जाने को लेकर राजभवन ने विवि से रिपोर्ट मांगी है. विवि की विद्वत परिषद ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया है. इसको लेकर छात्रों में खुशी है. छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन इसके लिये पिछले दो साल से आंदोलन करता रहा है.
छात्र यूनियन के सदस्य ने खुशी जतायी
मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने इस पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि वे दीक्षांत समारोह में पाग को शामिल किये जाने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे, लेकिन विवि उनकी मांग को नजरअंदाज कर रहा था. अब राजभवन तक उनकी मांग पहुंच गयी है. राजभवन ने इस संबंध में विवि से रिपोर्ट मांगी तो उम्मीद जगी है कि दीक्षांत समारोह में पाग को शामिल कर लिया जायेगा.
विवि कुलपति ने किया था आग्रह
विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में राजभवन से आग्रह किया था. उसके बाद राजभवन ने विवि से रिपोर्ट मांगी है. विद्वत परिषद से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. शुक्रवार को विवि की सिंडिकेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर राजभवन भेज दिया जायेगा.
मिथिला में पाग सबसे बड़ी सांस्कृतिक प्रतीक
मिथिला की संस्कृति में पाग को काफी प्रतिष्ठा मिली हुई है. यह इलाके का सबसे बड़ा सांस्कृतिक प्रतीक है. बावजूद इसके क्षेत्र के विवि में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में परिधान के रूप में अबतक पाग शामिल नहीं हुआ है. बिहार के विवि में जब से अंग्रेजी गाउन को हटाकर भारतीय परिधान में दीक्षांत समारोह के आयोजन की परंपरा शुरू हुई, तब से यहां के छात्र पाग को दीक्षांत समारोह के परिधान के रूप में शामिल करने की मांग करते रहे हैं.