ETV Bharat / briefs

ट्रैक मरम्मत को लेकर छपरा से सोनपुर के बीच मेगा ब्लॉक, यात्री परेशान - mega block

छपरा से सोनपुर के बीच रेलवे ट्रैक ब्लॉक होने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रिओं का कहना है कि रेलवे को यह कार्य ऑफ डे में यानी नॉन वर्किंग-डे में कराना चाहिए.

रेलवे ट्रैक ब्लॉक
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 7:38 PM IST

छपरा: छपरा से सोनपुर के बीच इन दिनों ट्रैक मेनटेनेंस और अन्य कार्यो के लिये प्रतिदिन रेलवे ट्रैक ब्लॉक किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा और सोनपुर के बीच रहेगा मेगा ब्लॉक
मंगलवार को एक बार फिर छपरा और सोनपुर के बीच सुबह 9 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक मेगा ब्लॉक रहेगा. सड़क यातायात भी सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पूरी तरह से ठप रहेगी. रेलवे के हाजीपुर के जोनल कार्यालय से जारी सूचना के आधार पर सोनपुर और परमानंदपुर रेलवे समपार संख्या3/A और 8/c पर कार्य के कारण एलएचएस कार्य हेतु 360 मिनट तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा.

रेलवे ट्रैक ब्लॉक होने से यात्री परेशान

ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित
इस कार्य को लेकर 8 पैसेंजेर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहेगा. वहीं 6 ट्रेनों को आरम्भ और समापन छपरा जंक्शन से किया जायेगा. पाटलिपुत्र से लखनऊ और लखनऊ से पाटलिपुत्र तक चलने वाली सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी.

यात्रियों को हो रही परेशानी
इधर आनंद विहार-सीतामढी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन पूरी तरह से रद्द रहेगा. जबकि छपरा से सोनपुर जाने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी. इधर पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन छपरा तक ही चलेगी. इस मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। दैनिक यात्रिओं का कहना है कि रेलवे को यह कार्य नॉन वर्किंग-डे में करना चाहिये.

छपरा: छपरा से सोनपुर के बीच इन दिनों ट्रैक मेनटेनेंस और अन्य कार्यो के लिये प्रतिदिन रेलवे ट्रैक ब्लॉक किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा और सोनपुर के बीच रहेगा मेगा ब्लॉक
मंगलवार को एक बार फिर छपरा और सोनपुर के बीच सुबह 9 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक मेगा ब्लॉक रहेगा. सड़क यातायात भी सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पूरी तरह से ठप रहेगी. रेलवे के हाजीपुर के जोनल कार्यालय से जारी सूचना के आधार पर सोनपुर और परमानंदपुर रेलवे समपार संख्या3/A और 8/c पर कार्य के कारण एलएचएस कार्य हेतु 360 मिनट तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा.

रेलवे ट्रैक ब्लॉक होने से यात्री परेशान

ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित
इस कार्य को लेकर 8 पैसेंजेर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहेगा. वहीं 6 ट्रेनों को आरम्भ और समापन छपरा जंक्शन से किया जायेगा. पाटलिपुत्र से लखनऊ और लखनऊ से पाटलिपुत्र तक चलने वाली सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी.

यात्रियों को हो रही परेशानी
इधर आनंद विहार-सीतामढी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन पूरी तरह से रद्द रहेगा. जबकि छपरा से सोनपुर जाने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी. इधर पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन छपरा तक ही चलेगी. इस मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। दैनिक यात्रिओं का कहना है कि रेलवे को यह कार्य नॉन वर्किंग-डे में करना चाहिये.

Intro:मेगा ब्लाक।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।छ्परा से सोनपुर के बीच इनदिनो ट्रैक मेनटेनेंस और अन्य कार्यो के लिये प्रतिदिन ब्लाक लिया जा रहा है इसको लेकर रेल यात्रियो को विशेष रूप से दैनिक यात्रियों को काफ़ी परेशानी हो रही है । छ्परा और छ्परा कचहरी जंकशन पर प्रतिदिन ब्लाक से ट्रेनें जहा की तहा घंटों खड़ी कर दी जा रही है।


Body: वही कल यानि मंगलवार को एक बार फिर छ्परा और सोनपुर के बीच सुबह9बजकर 10मिनट से लेकर दोपहर 3बजकर 10मिनट तक मेगा ब्लाक रहेगा। वही सड़क यातायात सुबह6बजे से शाम 6बजे तक पूरी तरह से ठप रहेगा ।रेलवे के हाजीपुर के जोनल कार्यालय से जारी सूचना के आधार पर सोनपुर और परमानंदपुर रेलवे समपार सख्या3/A और 8/c पर एलिमेशन कार्य के कारण एल एच एस कार्य हेतू 360मिनट का ट्राफीक और पावर ब्लाक रहेगा।


Conclusion:इस कार्य को लेकर 8 पैसेंजेर और एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन निरस्त रहेगा।वही 6ट्रैनो को आरम्भ और समापन छ्परा जंकशन से होगा।वही 19गाड़ियों का परिचालन नियन्त्रित कर के चलाया जायगा ।वही पाटलिपुत्र से लखनऊ और लखनऊ से पाटलिपुत्र ट्रेन कल निरस्त रहेगी।वही आन्नद विहार सीतामढी लिच्छवि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।जबकी छ्परा से सोनपुर जाने वाली चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी ।जबकी पाटली पुत्र गोरखपुर ट्रेन छ्परा तक ही चलेगी ।और छ्परा पाटलिपुत्र के बीच निरस्त रहेगी।वही इस मेगा ब्लाक को लेकर यात्रियों को काफ़ी परेशानी हो रही है।इसको लेकर दैनिक यात्रिओं ने कहा की रेलवे द्वारा यह कार्य आफ डे मे यानि नन वर्किंग डे मे कराना चाहिये । बाईट दैनिक यात्रिओं की।
Last Updated : Jun 3, 2019, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.