छपरा: छपरा से सोनपुर के बीच इन दिनों ट्रैक मेनटेनेंस और अन्य कार्यो के लिये प्रतिदिन रेलवे ट्रैक ब्लॉक किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छपरा और सोनपुर के बीच रहेगा मेगा ब्लॉक
मंगलवार को एक बार फिर छपरा और सोनपुर के बीच सुबह 9 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक मेगा ब्लॉक रहेगा. सड़क यातायात भी सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पूरी तरह से ठप रहेगी. रेलवे के हाजीपुर के जोनल कार्यालय से जारी सूचना के आधार पर सोनपुर और परमानंदपुर रेलवे समपार संख्या3/A और 8/c पर कार्य के कारण एलएचएस कार्य हेतु 360 मिनट तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा.
ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित
इस कार्य को लेकर 8 पैसेंजेर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहेगा. वहीं 6 ट्रेनों को आरम्भ और समापन छपरा जंक्शन से किया जायेगा. पाटलिपुत्र से लखनऊ और लखनऊ से पाटलिपुत्र तक चलने वाली सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी.
यात्रियों को हो रही परेशानी
इधर आनंद विहार-सीतामढी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन पूरी तरह से रद्द रहेगा. जबकि छपरा से सोनपुर जाने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी. इधर पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन छपरा तक ही चलेगी. इस मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। दैनिक यात्रिओं का कहना है कि रेलवे को यह कार्य नॉन वर्किंग-डे में करना चाहिये.