पटना: सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लाख दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. चुनाव नजदीक आते ही मंत्री, विधायक विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं. अस्पतालों को हाईटेक बनाने और सारी सुविधाओं से लैस करने की बातें करते हैं. लेकिन इनकी बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता आप अस्पताल जाकर खुद कर सकते हैं.
अस्पताल की लचर व्यवस्था
पटना के श्री गुरू गोविंद सिंह सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तो है लेकिन वो मरीज के किसी काम की नहीं. कई सालों से मशीन खराब पड़ी हुई है.
बिना अधीक्षक के चल रहा अस्पताल
अस्पताल का पूरा सिस्टम चरमरा गया है. स्वास्थ्य मंत्री की घोषणाओं के बावजूद इस अस्पताल में अधीक्षक नहीं है. बिना अधीक्षक के सहारे ये अस्पताल चल रहा है. इस अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जिसका नतीजा यहां आये मरीजों को आए दिन भुगतना पड़ता है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
इससे नाराज होकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मरीजों के लिए आवश्यक सुविधा मुहैया नहीं कराई गई तो सुधार समिति सरकार से लेकर सदन तक का घेराव करेगी और उग्र आंदोलन करेगी.