पटना: पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कटऑफ जारी कर दिया गया है. साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. पटना कॉलेज में 5 जुलाई और बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ हो जाएगी.
निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य
पटना साइंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज ने सोमवार को ही कटऑफ जारी कर दिया था. दोनों कॉलेज में गुरुवार से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ होगी. काउंसलिंग और नामांकन के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना आवश्यक है. निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा.
पटना कॉलेज में 5 जुलाई से नामांकन शुरू
पटना कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 63 प्रतिशत रखा गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन 5 और 6 जुलाई को होगा. पहले दिन 79 प्रतिशत से 66 प्रतिशत और दूसरे दिन 65 प्रतिशत से 63 प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. आगामी 8 जुलाई को ईडब्ल्यू के 62 से 56, बीसी के लिए 62 से 61, ईबीसी के लिए 62 से 57 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन होगा.
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत कटऑफ
9 जुलाई को ओबीसी के लिए 62 से 57, एससी के लिए 62 से 53 और एसटी के लिए 62 से 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों का कटऑफ 40 प्रतिशत रखा गया है. बीसी एवं एबीसी को 37, एससी का 40 और एसटी का 48 प्रतिशत कटऑफ रखा गया है.
बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन शुरू
बीएन कॉलेज में 8 संकाय में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन गुरुवार को होगा. 5 जुलाई को बीसी2, 6 जुलाई को ईडब्ल्यूएस एससी-एसटी और ओडब्ल्यू के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. मैथ्स ग्रुप वाले के सामान्य वर्ग और बीसी2 के अभ्यर्थियों का 4 जुलाई को नामांकन होगा. अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों का 5 जुलाई को नामांकन होगा. बायो ग्रुप में सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 6 जुलाई को होगी.