ETV Bharat / briefs

पटना विश्वविद्यालय ने जारी किया कटऑफ, काउंसलिंग और नामांकन की तिथि भी तय

पटना विश्वविद्यालय में नामांकन का दौर शुरू हो गया है. पटना विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2019-20 में नामांकन के लिए कटऑफ और काउंसलिंग शेडयूल जारी कर दिया है.

पटना विश्वविद्यालय ने जारी किया कटऑफ
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 1:23 PM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कटऑफ जारी कर दिया गया है. साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. पटना कॉलेज में 5 जुलाई और बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ हो जाएगी.

निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य

पटना साइंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज ने सोमवार को ही कटऑफ जारी कर दिया था. दोनों कॉलेज में गुरुवार से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ होगी. काउंसलिंग और नामांकन के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना आवश्यक है. निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा.

patna
नामांकन के लिए कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्राएं

पटना कॉलेज में 5 जुलाई से नामांकन शुरू

पटना कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 63 प्रतिशत रखा गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन 5 और 6 जुलाई को होगा. पहले दिन 79 प्रतिशत से 66 प्रतिशत और दूसरे दिन 65 प्रतिशत से 63 प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. आगामी 8 जुलाई को ईडब्ल्यू के 62 से 56, बीसी के लिए 62 से 61, ईबीसी के लिए 62 से 57 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन होगा.

पटना विश्वविद्यालय में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत कटऑफ

9 जुलाई को ओबीसी के लिए 62 से 57, एससी के लिए 62 से 53 और एसटी के लिए 62 से 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों का कटऑफ 40 प्रतिशत रखा गया है. बीसी एवं एबीसी को 37, एससी का 40 और एसटी का 48 प्रतिशत कटऑफ रखा गया है.

बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन शुरू

बीएन कॉलेज में 8 संकाय में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन गुरुवार को होगा. 5 जुलाई को बीसी2, 6 जुलाई को ईडब्ल्यूएस एससी-एसटी और ओडब्ल्यू के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. मैथ्स ग्रुप वाले के सामान्य वर्ग और बीसी2 के अभ्यर्थियों का 4 जुलाई को नामांकन होगा. अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों का 5 जुलाई को नामांकन होगा. बायो ग्रुप में सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 6 जुलाई को होगी.

पटना: पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कटऑफ जारी कर दिया गया है. साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. पटना कॉलेज में 5 जुलाई और बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ हो जाएगी.

निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य

पटना साइंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज ने सोमवार को ही कटऑफ जारी कर दिया था. दोनों कॉलेज में गुरुवार से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ होगी. काउंसलिंग और नामांकन के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना आवश्यक है. निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा.

patna
नामांकन के लिए कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्राएं

पटना कॉलेज में 5 जुलाई से नामांकन शुरू

पटना कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 63 प्रतिशत रखा गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन 5 और 6 जुलाई को होगा. पहले दिन 79 प्रतिशत से 66 प्रतिशत और दूसरे दिन 65 प्रतिशत से 63 प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. आगामी 8 जुलाई को ईडब्ल्यू के 62 से 56, बीसी के लिए 62 से 61, ईबीसी के लिए 62 से 57 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन होगा.

पटना विश्वविद्यालय में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत कटऑफ

9 जुलाई को ओबीसी के लिए 62 से 57, एससी के लिए 62 से 53 और एसटी के लिए 62 से 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों का कटऑफ 40 प्रतिशत रखा गया है. बीसी एवं एबीसी को 37, एससी का 40 और एसटी का 48 प्रतिशत कटऑफ रखा गया है.

बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन शुरू

बीएन कॉलेज में 8 संकाय में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन गुरुवार को होगा. 5 जुलाई को बीसी2, 6 जुलाई को ईडब्ल्यूएस एससी-एसटी और ओडब्ल्यू के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. मैथ्स ग्रुप वाले के सामान्य वर्ग और बीसी2 के अभ्यर्थियों का 4 जुलाई को नामांकन होगा. अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों का 5 जुलाई को नामांकन होगा. बायो ग्रुप में सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 6 जुलाई को होगी.

Intro:पटना विश्वविद्यालय में नामांकन का दौर हुआ शुरू काउंसलिंग एवं दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की कॉलेज कैंपस में उमड़ी भीड़

स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2019-20 में नामांकन के लिए कटऑफ और काउंसलिंग शेडयूल हुआ जारी


Body:पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कटऑफ जारी कर दिया गया है, वहीं काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है पटना कॉलेज में 5 जुलाई तथा बीएन कॉलेज में 4 जुलाई से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ हो जाएगी, पटना साइंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज ने सोमवार को ही कटऑफ जारी कर चुका है दोनों कॉलेज में गुरुवार से नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रारंभ होगी काउंसलिंग और नामांकन के लिए निर्धारित तिथि का उपस्थित होना आवश्यक है निर्धारित तिथि को गैरहाजिर रहने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा

पटना कॉलेज में 63 सामान्य वर्ग का कटऑफ रखा गया है। पटना कॉलेज में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन 5 एवं 6 जुलाई को होगा पहले दिन 79 से 66 तथा दूसरे दिन 65 से 63 वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी आगामी 8 जुलाई को इडब्ल्यू के 62 से 56, बीसी के लिए 62से 61,ईबीसी के लिए 62से 57 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन होगा
9 जुलाई एबीसी के लिए 62 से 57 एसी के लिए 62 से 53 तथा एसटी के लिए 62 से 55 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग का कटऑफ 40 रखा गया है बीसी एवं एबीसी को 37 एसी का 40 तथा एसटी का 48 कटऑफ रखा गया है

बीएन कॉलेज में 8 संकाय में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन गुरुवार को होगा 5 को bc2 और 6 जुलाई को ईडब्ल्यूएस एससी-एसटी और ओ डब्ल्यू के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी मैथ्स ग्रुप वाले के सामान्य वर्ग एवं bc2 के अभ्यर्थियों का 4 जुलाई तथा अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आप 5 जुलाई को नामांकन होगा बायो ग्रुप में सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 6 जुलाई को होगी


Conclusion:कांउसलिंग के बाद नामकंन के लिए ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी, काउंसलिंग में 11 कागजात के बाद ही नामांकन के लिए, अनुशंसा पत्र जारी किया जाएगा, अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, पीयूसीईटी का अंकपत्र ,12वीं का मूल अंकपत्र, सीएलसी, जाति प्रमाण ,पत्र स्वर्ण आरक्षण के लिए आय प्रमाण पत्र, यदि पिछले साल उत्तीर्ण हुए हैं तो नोटरी से प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एनसीसी का सर्टिफिकेट, चार पासपोर्ट साइज फोटो तथा नामांकन शुल्क जमा करने के लिए एटीएम एवं डेबिट कार्ड आदि लाना होगा।




बीएन कॉलेज में बायो ग्रुप का कट ऑफ



अनारक्षित- 8866
बीसी टू- 59 से 55
बीसी वन- 59 से 51
एससी के लिए 59से 46
एसटी के लिए 59से 56
ओबीडब्ल्यू के लिए 59से 51
ईडब्ल्यूएस के लिए 59 से 42



बीएन कॉलेज में मैथ्स ग्रुप का कट ऑफ:--

अनारक्षित 87 से 66
बीसी टू- 65 से 63
बीसी वन- 65 से 61
ईडब्ल्यूएस 65 से 60
एससी- 65 से 54
एसटी -61 से 55
ओबीडब्ल्यू 56-46


बीएन कॉलेज में आर्ट्स का कट ऑफ:--

अनारक्षित 75 से 61
बीसी टु-60 से 57
बीसी वन- 60 से 54
ईडब्ल्यूएस- 60से 53
एससी-60 से 48
ओबीडब्ल्यू:-55 से 47

(विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त रिलीज के आधार पर खबर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.