ETV Bharat / briefs

तेजस्वी 'नेतृत्व' पर RJD को भरोसा, लेकिन तेज प्रताप पर पार्टी ने कही बड़ी बात - tej pratap yadav letter to tejashwi yadav

जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि हम अपनी बातों को लोगों के सामने रखेंगे. इस तपती धूप में हमारे नौजवान नेता तेजस्वी ने जितनी मेहनत और परिश्रम की है, नौजवानों में जो उत्साह पैदा किया है. वह उत्साह हमलोग 2020 के विधानसभा चुनाव तक बनाए रखेंगे.

जगदानंद सिंह.
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:59 PM IST

पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद संसदीय दल की बैठक हुई. यह बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर हुई. इसमें हार के कारण की समीक्षा की गयी.

'सभी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी'
बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि, बैठक में मुख्य बात यह हुई कि सभी लोगों ने एक स्वर से नेता विरोधी दल तेजस्वी जी को इस बात के लिए प्रसन्नता प्रकट की और बधाई दी कि उन्होंने अथक परिश्रम करके महागठबंधन के लिए जो जन जागृति फैलाने का काम था पूरे प्रदेश में उसका निर्वाह किया.

जगदानंद सिंह.
'हम इस नतीजे को जनादेश नहीं मानते'


ये जो नतीजा आया है, हम सब उस नतीजे को जनादेश नहीं मानते हैं. यह एक खडयंत्र के द्वारा प्राप्त किया हुआ लोगों का जो बहुमत है हम उसे जनादेश नहीं मानते है. जिन लोगों की सभाओं में लोगों की उपस्थिति ही नहीं होती थी, जिन लोगों के चेहरे गिरे हुए थे, जिन लोगों का पूरे चुनाव के दौरान कोई उत्साह नहीं था, महागठबंधन हर मोर्चे पर आगे बढ़कर के लड़ाई को लड़ रहा था. इसलिए जो परिणाम आया उस परिणाम को हम लोग षडयंत्र का परिणाम मानते हैं. जिसको लेकर एक कमिटी हम लोगों ने बनाई है. जिस पर माइक्रो लेवल पर हम लोग विचार विमर्श करेंगे.

'हम हतोत्साहित नहीं, हमें जीत मिली है'


जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि हम अपनी बातों को लोगों के सामने रखेंगे. इस तपती धूप में हमारे नौजवान नेता तेजस्वी ने जितनी मेहनत और परिश्रम की है, नौजवानों में जो उत्साह पैदा किया है. वह उत्साह हमलोग 2020 के विधानसभा चुनाव तक बनाए रखेंगे. कहीं से हम राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के लोग हतोत्साहित नहीं है. हम लोग मान के चलते है कि जनता ने हमें जीत दी है, और जनता का जनादेश हमारे पक्ष में था, लेकिन जो नतीजों आए है, उसे हमारे विरोधियों ने खडयंत्र के द्वारा प्राप्त किया है, हम लोग उसकी जांच करेंगे. लोगों से मिलेंगे और किस तरह से जो सही जनादेश था उसे पलटने का काम इन लोगों ने किया है, यहीं दो बातें आज मुख्यत: हुई और अपने नेतृत्व पर राष्ट्रीय जनता दल पूर्ण विश्वास रखता है. मार्गदर्शन आदरणीय लालू जी का मिलता रहेगा. और तेजस्वी अपनी पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे.

'तेजस्वी यादव बिहार का भविष्य है'


इस चिलचिलाती धूप में 265 मिटिंग इस नौजवान ने किया है और यहां की लड़ाई तेजस्वी जी के नेतृत्व में हम लोग जो लड़े है उसके खिलाफ सभी लोग लड़े है. लेकिन अकेला यह नेता हर दृष्टि से आगे रहा है. बिहार की जनता ने स्वीकार किया है राष्ट्रीय जनता दल का ये नेता बिहार का भविष्य है.

'तेज प्रताप हमारा विषय नहीं, साढ़े 10 करोड़ जनता का नहीं'


लेकिन जब मीडिया ने जहानाबाद की हार पर सवाल पूछा कि जहानाबाद में हार की गुनहगार कौन है? तो उन्होंने कहा कि हम लोग अभी इन छोटी-छोटी बातों में नहीं जा रहे है. 1000 या 2000 वोट का यह विषय नहीं है. सिर्फ एक इलाकों की बात क्यों?. उन्होंने कहा तेज प्रताप आपका विषय है, हमारा नहीं, साढ़े 10 करोड़ जनता का नहीं.

रामचंद्र पूर्वे ने क्या कहा?


वहीं महागठबंधन एकजुट नहीं था इस सवाल पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि हम एकजुट थे और आगे विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ेंगे. इसी के साथ बुधवार को दोपहर 2 बजे से महागठबंधन की बैठक होगी. और 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद कमिटी की घोषणा अध्यक्ष जी करेंगे.

कमिटी में कौन कौन?

  • जगदानंद सिंह
  • अब्दुल बारी सिद्दीकी
  • आलोक मेहता
  • एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी कमिटी

पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद संसदीय दल की बैठक हुई. यह बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर हुई. इसमें हार के कारण की समीक्षा की गयी.

'सभी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी'
बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि, बैठक में मुख्य बात यह हुई कि सभी लोगों ने एक स्वर से नेता विरोधी दल तेजस्वी जी को इस बात के लिए प्रसन्नता प्रकट की और बधाई दी कि उन्होंने अथक परिश्रम करके महागठबंधन के लिए जो जन जागृति फैलाने का काम था पूरे प्रदेश में उसका निर्वाह किया.

जगदानंद सिंह.
'हम इस नतीजे को जनादेश नहीं मानते'


ये जो नतीजा आया है, हम सब उस नतीजे को जनादेश नहीं मानते हैं. यह एक खडयंत्र के द्वारा प्राप्त किया हुआ लोगों का जो बहुमत है हम उसे जनादेश नहीं मानते है. जिन लोगों की सभाओं में लोगों की उपस्थिति ही नहीं होती थी, जिन लोगों के चेहरे गिरे हुए थे, जिन लोगों का पूरे चुनाव के दौरान कोई उत्साह नहीं था, महागठबंधन हर मोर्चे पर आगे बढ़कर के लड़ाई को लड़ रहा था. इसलिए जो परिणाम आया उस परिणाम को हम लोग षडयंत्र का परिणाम मानते हैं. जिसको लेकर एक कमिटी हम लोगों ने बनाई है. जिस पर माइक्रो लेवल पर हम लोग विचार विमर्श करेंगे.

'हम हतोत्साहित नहीं, हमें जीत मिली है'


जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि हम अपनी बातों को लोगों के सामने रखेंगे. इस तपती धूप में हमारे नौजवान नेता तेजस्वी ने जितनी मेहनत और परिश्रम की है, नौजवानों में जो उत्साह पैदा किया है. वह उत्साह हमलोग 2020 के विधानसभा चुनाव तक बनाए रखेंगे. कहीं से हम राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के लोग हतोत्साहित नहीं है. हम लोग मान के चलते है कि जनता ने हमें जीत दी है, और जनता का जनादेश हमारे पक्ष में था, लेकिन जो नतीजों आए है, उसे हमारे विरोधियों ने खडयंत्र के द्वारा प्राप्त किया है, हम लोग उसकी जांच करेंगे. लोगों से मिलेंगे और किस तरह से जो सही जनादेश था उसे पलटने का काम इन लोगों ने किया है, यहीं दो बातें आज मुख्यत: हुई और अपने नेतृत्व पर राष्ट्रीय जनता दल पूर्ण विश्वास रखता है. मार्गदर्शन आदरणीय लालू जी का मिलता रहेगा. और तेजस्वी अपनी पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे.

'तेजस्वी यादव बिहार का भविष्य है'


इस चिलचिलाती धूप में 265 मिटिंग इस नौजवान ने किया है और यहां की लड़ाई तेजस्वी जी के नेतृत्व में हम लोग जो लड़े है उसके खिलाफ सभी लोग लड़े है. लेकिन अकेला यह नेता हर दृष्टि से आगे रहा है. बिहार की जनता ने स्वीकार किया है राष्ट्रीय जनता दल का ये नेता बिहार का भविष्य है.

'तेज प्रताप हमारा विषय नहीं, साढ़े 10 करोड़ जनता का नहीं'


लेकिन जब मीडिया ने जहानाबाद की हार पर सवाल पूछा कि जहानाबाद में हार की गुनहगार कौन है? तो उन्होंने कहा कि हम लोग अभी इन छोटी-छोटी बातों में नहीं जा रहे है. 1000 या 2000 वोट का यह विषय नहीं है. सिर्फ एक इलाकों की बात क्यों?. उन्होंने कहा तेज प्रताप आपका विषय है, हमारा नहीं, साढ़े 10 करोड़ जनता का नहीं.

रामचंद्र पूर्वे ने क्या कहा?


वहीं महागठबंधन एकजुट नहीं था इस सवाल पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि हम एकजुट थे और आगे विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ेंगे. इसी के साथ बुधवार को दोपहर 2 बजे से महागठबंधन की बैठक होगी. और 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद कमिटी की घोषणा अध्यक्ष जी करेंगे.

कमिटी में कौन कौन?

  • जगदानंद सिंह
  • अब्दुल बारी सिद्दीकी
  • आलोक मेहता
  • एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी कमिटी
Intro:Body:

पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद संसदीय दल की बैठक हुई. यह बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर हुई. इसमें हार के कारण की समीक्षा की गयी.

'सभी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी'

बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि, बैठक में मुख्य बात यह हुई कि सभी लोगों ने एक स्वर से नेता विरोधी दल तेजस्वी जी को इस बात के लिए प्रसन्नता प्रकट की और बधाई दी कि उन्होंने अथक परिश्रम करके महागठबंधन के लिए जो जन जागृति फैलाने का काम था पूरे प्रदेश में उसका निर्वाह किया. 

'हम इस नतीजे को जनादेश नहीं मानते'

ये जो नतीजा आया है, हम सब उस नतीजे को जनादेश नहीं मानते हैं. यह एक खडयंत्र के द्वारा प्राप्त किया हुआ लोगों का जो बहुमत है हम उसे जनादेश नहीं मानते है. जिन लोगों की सभाओं में लोगों की उपस्थिति ही नहीं होती थी,  जिन लोगों के चेहरे गिरे हुए थे, जिन लोगों का पूरे चुनाव के दौरान कोई उत्साह नहीं था, महागठबंधन हर मोर्चे पर आगे बढ़कर के लड़ाई को लड़ रहा था. इसलिए जो परिणाम आया उस परिणाम को हम लोग षडयंत्र का परिणाम मानते हैं. जिसको लेकर एक कमिटी हम लोगों ने बनाई है. जिस पर माइक्रो लेवल पर हम लोग विचार विमर्श करेंगे.

'हम हतोत्साहित नहीं, हमें जीत मिली है'

जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि हम अपनी बातों को लोगों के सामने रखेंगे. इस तपती धूप में हमारे नौजवान नेता तेजस्वी ने जितनी मेहनत और परिश्रम की है, नौजवानों में जो उत्साह पैदा किया है. वह उत्साह हमलोग 2020 के विधानसभा चुनाव तक बनाए रखेंगे. कहीं से हम राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के लोग हतोत्साहित नहीं है. हम लोग मान के चलते है कि जनता ने हमें जीत दी है, और जनता का जनादेश हमारे पक्ष में था, लेकिन जो नतीजों आए है, उसे हमारे विरोधियों ने खडयंत्र के द्वारा प्राप्त किया है, हम लोग उसकी जांच करेंगे. लोगों से मिलेंगे और किस तरह से जो सही जनादेश था उसे पलटने का काम इन लोगों ने किया है, यहीं दो बातें आज मुख्यत: हुई और अपने नेतृत्व पर राष्ट्रीय जनता दल पूर्ण विश्वास रखता है. मार्गदर्शन  आदरणीय लालू जी का मिलता रहेगा. और तेजस्वी अपनी पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे. 

'तेजस्वी यादव बिहार का भविष्य है'

इस चिलचिलाती धूप में 265 मिटिंग इस नौजवान ने किया है और यहां की लड़ाई तेजस्वी जी के नेतृत्व में हम लोग जो लड़े है उसके खिलाफ सभी लोग लड़े है. लेकिन अकेला यह नेता हर दृष्टि से आगे रहा है. बिहार की जनता ने स्वीकार किया है राष्ट्रीय जनता दल का ये नेता बिहार का भविष्य है. 

'तेज प्रताप हमारा विषय नहीं, साढ़े 10 करोड़ जनता का नहीं'

लेकिन जब मीडिया ने जहानाबाद की हार पर सवाल पूछा कि जहानाबाद में हार की गुनहगार कौन है? तो उन्होंने कहा कि हम लोग अभी इन छोटी-छोटी बातों में नहीं जा रहे है. 1000 या 2000 वोट का यह विषय नहीं है. सिर्फ एक इलाकों की बात क्यों?. उन्होंने कहा तेज प्रताप आपका विषय है, हमारा नहीं, साढ़े 10 करोड़ जनता का नहीं. 

रामचंद्र पूर्वे ने क्या कहा? 

वहीं महागठबंधन एकजुट नहीं था इस सवाल पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि हम एकजुट थे और आगे विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ेंगे. 

इसी के साथ बुधवार को दोपहर 2 बजे से महागठबंधन की बैठक होगी. और 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद कमिटी की घोषणा अध्यक्ष जी करेंगे. 

कमिटी में कौन कौन? 

जगदानंद सिंह

अब्दुल बारी सिद्दीकी

आलोक मेहता

एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी कमिटी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.