पटना: बिहार के राजगीर में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. ये कहना है सूबे के उद्योग मंत्री श्याम रजक का. मंगलवार की शाम राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे उद्योग मंत्री ने कहा कि अब उनका विभाग फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा देने का काम करेगा. इससे बिहार के कलाकारों को फायदा मिलेगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
राजगीर में होगा फिल्म सिटी का निर्माण
मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर हमेशा मांगे उठती रही है. न सिर्फ बिहार बल्कि मुम्बई के कलाकारों ने भी कई बार बिहार में फिल्म सिटी का निर्माण कराने की मांग की है. लिहाजा सीएम नीतीश कुमार ने इस विषय मे संज्ञान लेते हुए फिल्म सिटी निर्माण के काम को आगे बढ़ा दिया है. राजगीर में इसके लिए जमीन भी अधिग्रहित कर ली गई है.
लोगों को मिलेगा रोजगार
मंत्री ने कहा कि हमारा विभाग भी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के योजनाओं पर काम कर रहा है. इससे यहां के कलाकारों को एक बेहतर मंच मिलेगा. बाहरी अभिनेता भी बिहार आकर अपने फिल्मों की शूटिंग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण के बाद यहां के लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेंगे. जिससे उन्हें दूसरे राज्यो में पलायन करने की जरूरत महसूस नहीं होगी. बिहार के कलाकार अपने ही राज्य में अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर पाएंगे.