बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बक्सर विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी में घमासान मची हुई है. बक्सर विधानसभा सीट को लेकर 7 पुरुष उम्मीदवारों के अलावा अब बीजेपी की प्रखर महिला नेता दुर्गवती चतुर्वेदी ने भी चुनाव लड़ने का दावा ठोका है. ऐसी स्थिति में पार्टी के जिला अध्यक्ष भी असमंजस में हैं.
बीजेपी में असमंजस बढ़ी
आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी के 7 पुरुष उम्मीदवारों ने बक्सर विधानसभा सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की थी. इसको लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह भी असमंजस में थे. अब बीजेपी की महिला नेता दुर्गवती चतुर्वेदी ने भी चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश कर दी, जिसको लेकर जिला अध्यक्ष की समस्या और बढ़ गई है.
सभी को अपनी मांग रखने का अधिकार
बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गावती चतुर्वेदी ने बक्सर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि वह लंबे समय से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़ी हुई है. यदि 2020 में पार्टी ने चुनाव लड़ने का और जनता ने सेवा करने का मौका दिया, तो वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. वहीं, बढ़ती दावेदारी को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि सबको अपनी-अपनी मांग रखने का अधिकार है. बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है, और उम्मीदवार का चयन पाटी नेतृत्व करता है.
इन नेताओं ने दावेदारी पेश की-
आपको बता दें कि बक्सर विधानसभा सीट से अब तक
- वर्तमान जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह
- पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे
- पूर्व मंत्री सुखदा पांडेय
- बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी
- अरुण कुमार मिश्रा
- बीजेपी नेता भारत प्रधान
- शिवजी खेमका