नालंदा: जिले के सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गावं में खेत पटवन के लिए गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान यदु यादव के 32 वर्षीय पुत्र अजय यादव के रूप में की गई है.
किसान की मौत
इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अजय यादव धान के खेत में पानी पटवन के लिए गया हुआ था. वहीं खेत में फीता बिछाकर तार जोड़ने के क्रम में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. तार में 444 वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहा था. इस घटना के समय खेत में कोई नहीं था.
पंचायत के मुखिया ने दी सहायता राशि
इस घटना के कुछ देर बाद जब एक व्यक्ति खेत की ओर गया तो मृतक बोरिंग के पास गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. वहीं मृतक के परिजन, पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार और सरपंच अजय कुमार मौके पर पहुंचें. इस दौरान पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार ने मृतक के परिजनों को कबीर अंतेष्टी के तहत तीन हजार रुपये दिया है. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना के मामले में बिजली विभाग के एसडीओ प्रत्युष कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आश्रित को लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.