पटना: बिहार विधान परिषद के द्वि-वार्षिक चुनाव 2020 को लेकर शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव ड्यूटी में वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण हिंदी भवन सभागार में आयोजित किया गया. इसके साथ ही थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन का प्रशिक्षण श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संपन्न किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्र पर संपूर्ण प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनवीडियो ग्राफर को मतदान केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था बनाए रखते हुए वीडियोग्राफी करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदान की गोपनीयता भंग न करने का प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता की वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया. विधान परिषद चुनाव में प्रत्येक बूथ पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर की गई सोशल डिस्टेंसिंग/थर्मल स्कैनिंग /गोला मार्किंग/ हेल्प डेस्क सहित अन्य व्यवस्थाओं को कवर करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में विधान परिषद चुनाव के दौरान थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजर के कार्य में संलग्न कर्मियों को आयोग के दिशा-निर्देश के प्रत्येक बिंदुओं से अवगत कराया गया.
मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्थामतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. उन्हें निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निष्पादन करना है. इसके लिए मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक मतदाता और कर्मी का हैंड सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग करने संबंधी तथ्यों से अवगत कराया गया. इस क्रम में बूथ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रवेश पर नजर रखने और उन्हें थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन करने को कहा गया.