पटना : शाम ढलते ही बिहार में विभिन्न जगहों पर गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी. अलग-अलग जगह हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 4 लोग जख्मी भी हुए हैं.
सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या
सुपौल में पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल जा रहे युवक को अपराधियों ने गोली मारी दी जिससे वो घायल हो गया. आनन फानन में इलाज के लिये उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना त्रिवेणीगंज थाना के गौनाहा के पास की है. युवक सरायगढ़ से गौनाहा अपने ससुराल जा रहा था तभी ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मोतिहारी में पंचायत सचिव की गोली मारकर हत्या
वहीं, मोतिहारी में पंचायत सचिव की गोली मारी गई है. अपराधियों ने बाइक लूटने के क्रम इस वारदात को अंजाम दिया. जख्मी पंचायत सचिव को ईलाज के लिए पीएचसी पताही लाया गया. वहां चिकित्सक के अभाव में पंचायत सचिव की मौत हो गई. घटना पताही थाना के बड़का गांव के पास की है. घटना की सूचना मिलने पर पकड़ीदयाल डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये. बता दें कि सचिव रामज्ञा ठाकुर फेनहारा पंचायत में पदस्थापित थे.
नालंदा में हुई गोलीबारी में 2 घायल
नालंदा में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अस्थावां में घर पर चढ़ कर अपराधियों ने गोलीबारी की है. गोली लगने से दो लोग जख़्मी हो गये.
परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों पर चलायी गोली
बैंक की परीक्षा देकर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर लौट रहे दो मोटरसाइकिल सवार को अपराधियों ने गोली मार दी. मौके से अपराधी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये. दोनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.
व्यवसायी पर चाकू से हमला
मोतिहारी में अपराधियों ने व्यवसायी पर चाकू से हमला किया और बाइक लेकर फरार हो गये. व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हमलावरों ने व्यवसायी के गर्दन पर वार किया है. घटना कोटवा के चिउटहाँ की है. बताया जाता है कि होटल व्यवसायी दिलीप कुमार ढाका के रहने वाले हैं. ये कोटवा में किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे तभी ये हादसा हुआ.