भागलपुर: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने नाथ नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसके मद्देनजर रिसर्च विभाग एवं मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई.
नाथ नगर विधानसभा उपचुनाव पर सबकी निगाहें
नाथ नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चहल कदमी तेज कर दी है. 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है. कांग्रेस उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर चुकी हैं. रिसर्च विभाग एवं मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनंद माधव ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहिए. हम सभी उनके साथ हैं. हालांकि अभी तक नाथनगर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. पिछले दो बार से नाथ नगर विधानसभा की सीट जदयू के पास रही है.
कांग्रेस ने कसी कमर
आपको बता दें कि नाथनगर विधानसभा में 2014 के संसदीय चुनाव में भी राजद को काफी अच्छा बहुमत मिला था. इसलिए महागठबंधन को एक उम्मीद दिखाई पड़ रही है कि शायद विधानसभा के उपचुनाव में उन्हें ये सीट जीतने का मौका मिल जाए. हालांकि नाथ नगर विधान सभा को लेकर एनडीए की तरफ से अभी कोई सुगबुगाहट नहीं है. ऐसी परिस्थिति में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए ने नाथ नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी कर ली है.