मुंगेर: तारापुर विधानसभा क्षेत्र के कमरगामा स्थित आवास पर दिवंगत पूर्व विधायक नीता चौधरी के श्राद्धकर्म में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय नीता चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर दुख जताया.
दिवंगत पूर्व विधायक नीता चौधरी को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार उनके परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया. स्वर्गीय नीता चौधरी के पति डॉ. मेवालाल चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब आमने-सामने हुए तो मेवालाल चौधरी बहुत ही भावुक हो गए. उनकी भावुकता को समझ मुख्यमंत्री ने कहा कि नियति के आगे किसी का बस नहीं चलता है. होनी को कोई नहीं टाल सकता.
मौके पर कई नेता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री लगभग 35 मिनट तक मेवालाल चौधरी के आवास पर रुके. उनका हेलीकॉप्टर रत्नेश्वर नाथ +2 उच्च विद्यालय रनगांव मैदान में बने हेलीपैड पर लैंड किया. वहां से वो सीधे कमरगामा गांव पहुंचे और श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुएं. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, महनार के विधायक उमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी सहित कई लोग मौजूद थे.
इलाज के दौरान 1 जून को हुई मौत
आपको बता दें कि स्वर्गीय नीता चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से 2010 में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बनी थीं. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में उनके पति डॉ. मेवालाल चौधरी चुनाव जीते थे. कुछ दिन पहले 28 मई की रात रसोई घर में दूध गर्म करने के दौरान गैस लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गई. इस घटना में नीता चौधरी पूरी तरह झुलस गई थी. आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल चुकी नीता चौधरी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान 1 जून को नीता चौधरी की मौत हो गई थी.