पटना : राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पटना सिटी : यहां के अगमकुआं थाना क्षेत्र में कुम्हरार स्तिथ भूत नाथ के पास तीव्रगति से आ रही मारुति ने चार लोगों को कुचल दिया. इसमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हुई. हादसे में मारुति में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
-
बाढ़: GST बिल मांगने गया था वार्ड सदस्य, मुखिया के समर्थकों ने पीटा
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/O8c5GF9U1i
">बाढ़: GST बिल मांगने गया था वार्ड सदस्य, मुखिया के समर्थकों ने पीटा
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019
https://t.co/O8c5GF9U1iबाढ़: GST बिल मांगने गया था वार्ड सदस्य, मुखिया के समर्थकों ने पीटा
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019
https://t.co/O8c5GF9U1i
नालंदा : यहां पर अनियंत्रित होकर कार पलट गयी. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चंडी थाना क्षेत्र की है. कार नवादा से पटना जा रही थी.
-
पटना: हल्दीराम भुजियावाला शॉप पर छापा, जड़ा गया ताला https://t.co/DAeICLQYgD
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: हल्दीराम भुजियावाला शॉप पर छापा, जड़ा गया ताला https://t.co/DAeICLQYgD
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019पटना: हल्दीराम भुजियावाला शॉप पर छापा, जड़ा गया ताला https://t.co/DAeICLQYgD
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019
समस्तीपुर : यहां पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक घायल हो गया. देवघर से लौटने के दौरान हादसा हुआ. ताजपुर थाना क्षेत्र के NH-28 के पास हादसा हुआ. सभी मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना के क्षेत्र के निवासी थे.