देहरादून : पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं. पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. वे लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी नेता मौजूद रहे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल मुख्य थे.
इस दौरान यूपी, मध्यप्रदेश, हिमाचल, हरियाणा जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने. ईटीवी भारत ने यूपी के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी प्रतिक्रिया मांगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने आए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि धामी उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.
ये भी पढे़ं : पहाड़ पर फिर 'पुष्कर राज', लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने धामी