लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां छेड़छाड़ का विरोध करना एक महिला (Molestation With Woman) को भारी पड़ गया कि दबंगों ने गर्म चाकू से महिला की आंखें दाग दी. हैवानियत यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी वे महिला को लगातार प्रताड़ित करते रहे, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. घटना बार थाना क्षेत्र की है.
पीड़िता का कहना है कि वह रातभर सुनसान इलाके में पड़ी रही. सुबह जानकारी होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि वह बाजार से घर वापस आ रही थी. इसी दौरान गांव के ही हिमांशु और गंगराम ने उसे पकड़ लिया. महिला को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों के सिर खून सवार हो गया.
महिला ने बताया कि उसने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन दबंगों के आगे वह कमजोर पड़ गई. इसके बाद दोनों आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर लाइटर से चाकू गर्म करके उसकी आंखें दाग दीं. महिला दर्द से तड़पती रही और आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे.
महिला के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. महिला एक सुनसान जगह पर बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- भाजपा की युवा इकाई के उपाध्यक्ष का निधन
पीड़िता का कहना है कि तीन महीने पहले आरोपियों ने उसकी ननद और उसके पति के साथ भी मारपीट की थी. घटना के बाद परिवार ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए थे.
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.