ETV Bharat / bharat

सास ने नौकरानी रखने की कही बात, भड़की बहू ने कर दी पिटाई - राजेंद्रा पार्क गुरुग्राम

गुरुग्राम की राजेंद्रा पार्क कॉलोनी (Rajendra Park Gurugram) में बहू द्वारा सास को पीटने का मामला सामने आया है. सास की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

gurugram
gurugram
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 4:33 PM IST

गुरुग्राम : राजेंद्रा पार्क कॉलोनी में (Rajendra Park Gurugram) में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहू पर अपनी सास को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बहू अपनी सास के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है. आरोपी महिला का पति इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा है. घर में विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. आरोप है कि महिला ने पड़ोसियों के साथ भी मारपीट की.

पीड़ित सास का कहना है कि उसने घर पर काम करने के लिए नौकरानी रखने को कहा. इससे खफा बहू ने उसके ऊपर अत्याचार शुरू कर दिए. आरोप है कि बहू सास पर काम करने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद उसने सास के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. महिला के पति के मुताबिक 3-4 साल से उसकी पत्नी मां के साथ ऐसे ही बर्ताव करती रही है, लेकिन अब उन्होंने ये वीडियो सबूत के तौर पर बनाया है.

बहू ने सास की पिटाई की. वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि घर का सारा काम मां करती है और वो शुगर और ब्लड प्रेशर की मरीज हैं, उम्र ज्यादा होने के कारण वो इतना काम नहीं कर पाती. जिसके लिए उन्होंने अपनी बहू से कामवाली रखने के लिए कहा तो सिरफिरी बहू को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी ही सास की जमकर पिटाई कर दी.

इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. पड़ोसियों के मुताबिक जब पुलिस को इस मामले की शिकायत दी गई तो उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग का मेडिकल करवा लिया है. मामले में तफ्तीश जारी है.

पढ़ेंः महिलाओं में न्याय प्रकृति का अंश अधिकतम होता है : राष्ट्रपति कोविंद

गुरुग्राम : राजेंद्रा पार्क कॉलोनी में (Rajendra Park Gurugram) में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहू पर अपनी सास को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बहू अपनी सास के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है. आरोपी महिला का पति इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा है. घर में विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. आरोप है कि महिला ने पड़ोसियों के साथ भी मारपीट की.

पीड़ित सास का कहना है कि उसने घर पर काम करने के लिए नौकरानी रखने को कहा. इससे खफा बहू ने उसके ऊपर अत्याचार शुरू कर दिए. आरोप है कि बहू सास पर काम करने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद उसने सास के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. महिला के पति के मुताबिक 3-4 साल से उसकी पत्नी मां के साथ ऐसे ही बर्ताव करती रही है, लेकिन अब उन्होंने ये वीडियो सबूत के तौर पर बनाया है.

बहू ने सास की पिटाई की. वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि घर का सारा काम मां करती है और वो शुगर और ब्लड प्रेशर की मरीज हैं, उम्र ज्यादा होने के कारण वो इतना काम नहीं कर पाती. जिसके लिए उन्होंने अपनी बहू से कामवाली रखने के लिए कहा तो सिरफिरी बहू को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी ही सास की जमकर पिटाई कर दी.

इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. पड़ोसियों के मुताबिक जब पुलिस को इस मामले की शिकायत दी गई तो उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग का मेडिकल करवा लिया है. मामले में तफ्तीश जारी है.

पढ़ेंः महिलाओं में न्याय प्रकृति का अंश अधिकतम होता है : राष्ट्रपति कोविंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.