पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सीबीआई के सामने पेश होंगे. तेजस्वी पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन दिया था. हालांकि इस पूछताछ से राहत पाने के लिए तेजस्वी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी लगाई थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना पड़ रहा है. खास बात ये है कि तेजस्वी यादव पर 'जमीन के बदले नौकरी' मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है और ना ही सीबीआई की ओर से उनका नाम चार्जशीट में है. फिर भी तेजस्वी यादव मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: आज सीबीआई के समक्ष पेश होंगे तेजस्वी यादव
बिना FIR किए तेजस्वी से पूछताछ: लैंड फॉर जॉब केस में जैसे-जैसे जांच रफ्तार पकड़ती गई उसके तार तेजस्वी यादव से भी जुड़ते दिखाई देने लगे. ऐसे में तेजस्वी की मुश्किलें कम नहीं होती दिख रहीं. इस घोटाले में तेजस्वी का नाम दिल्ली की 'फ्रेंड कॉलोनी स्थित एक बंगला' का कनेक्शन आने से चर्चा में आ गए हैं. क्योंकि, इस शानदार बंगले का मालिक कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और उनकी बहन हैं.
तेजस्वी पर क्या है आरोप? : जानकारी के मुताबिक बंगले की कीमत 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है. दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी के D-1088 बंगले को तेजस्वी यादव के पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यूपीए-1 (2004-2009) के बीच रेल मंत्री रहते हुए खरीदा था. इस बंगले से तेजस्वी यादव का कनेक्शन मिलने से सीबीआई ने उन्हें समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. संभव है कि आज की कार्रवाई के बाद उनके तेजस्वी पर कार्रवाई का दायरा सीबीआई बढ़ा दे.
लालू समेत 14 आरोपी जमानत पर: इस केस में सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, लालू की बेटी हेमा समेत 14 को चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है. इन सभी आरोपियों की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हो चुकी है. सभी को इस मामले में 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत भी दी जा चुकी है. इस केस में 29 मार्च को सुनवाई भी होनी है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?: लालू यादव जब मनमोहन सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे तब इस घोटाले का आरोप लगा था. माना जा रहा है कि 2004 से 2009 के बीच ही नौकरी के बदले जॉब का स्कैम हुआ. आरोप है कि रिश्वत के तौर लालू फैमिली ने जमीन लेर नौकरी दी. बिना किसी विज्ञापन के रेलवे के फोर्थ ग्रेड इम्पालॉई के पदों पर ज्वाइन कराया गया था.