नई दिल्ली: दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकाें में शनिवार सुबह जाेरदार बारिश हुई.
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकाें के साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी नहीं बच पाया और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 में भी जलभराव हाे गया. इससे यात्रियाें काे काफी दिक्कतें हुईं.
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.
दिल्ली के विभिन्न इलाकों के साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के बाहर भी जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित
वहीं एरोसिटी, महिपालपुर और द्वारका जैसे आस-पास के इलाकों में भी जलभराव के चलते एयरपोर्ट पहुंचने में भी लोगों को असुविधा हो रही है.