ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने राहुल गांधी से की मुलाकात - गणेश गोदियाल

गणेश गोदियाल को उत्तराखंड काग्रेस का अध्यक्ष (uttarakhand congress president) बनाया गया है. शुक्रवार को गोदियाल ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की.

राहुल  गोदियाल
राहुल गोदियाल
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 4:46 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने शुक्रवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. राहुल गांधी के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान गोदियाल ने खुद को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपने के लिए राहुल गांधी का आभार जताया.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अपनी राज्य इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए गुरुवार को गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया.

पढ़ें- गोदियाल उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, रावत चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नियुक्त

गोदियाल दो बार उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य रहे हैं. वह 2002 में विधायक निर्वाचित हुए. फिर वह 2012 के विधानसभा चुनाव में पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. 2017 के चुनाव में वह हार गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने शुक्रवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. राहुल गांधी के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान गोदियाल ने खुद को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपने के लिए राहुल गांधी का आभार जताया.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अपनी राज्य इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए गुरुवार को गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया.

पढ़ें- गोदियाल उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, रावत चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नियुक्त

गोदियाल दो बार उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य रहे हैं. वह 2002 में विधायक निर्वाचित हुए. फिर वह 2012 के विधानसभा चुनाव में पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. 2017 के चुनाव में वह हार गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.