पटना: बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले कुछ दिनों से खलबली मचा रखी है. कभी महागठबंधन की डील की बात तो कभी सीएम नीतीश को कमजोर करने के बयानों ने जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व को पशोपेश में डाल रखा है. ऐसे में सीएम नीतीश ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि जितना जल्दी हो सके चले जाएं. उपेंद्र कुशवाहा के जाने से पार्टी पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जवाब दिया है.
पढ़ें- CM Nitish On Upendra Kushwaha: 'जितना जल्दी जाना हो.. चले जाएं'- उपेंद्र कुशवाहा को CM नीतीश की सलाह
बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?' :अब सीएम के इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश ने अच्छा कहा है. ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तो हर बड़का भाई अपने छोटका भाई को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति पर कब्जा कर लेगा. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में हिस्से की बात कहकर एक बार फिर से सनसनी फैला दी है.
सीएम नीतीश को उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब: साफ है कि उपेंद्र कुशवाहा आसानी से जदयू छोड़ने को तैयार नहीं है. उनका मानना है कि जेडीयू में उनका भी अधिकार है. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा अपना हक लेने की बात भी कह रहे हैं. साफ है उपेंद्र कुशावाह ने अपने इस ट्वीट के जरिए नीतीश को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. क्योंकि कुछ दिन पहले जब कुशवाहा से उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने खुशी जताई थी. हालांकि सीएम ने फालतू बात बोलकर उपेंद्र कुशवाहा के सपनों को तोड़ दिया था. अब सवाल उठता है कि उपेंद्र कुशवाहा किस हिस्से और हक की बात कर रहे हैं.
सीएम नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा आमने-सामने: पिछले कुछ समय से सीएम नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं. खास कर उपेंद्र कुशवाहा एक के बाद एक बयान देकर महागठबंधन के लिए मुश्किल खड़े कर रहे हैं. सीएम ने नाराज होकर यहां तक कह दिया था कि उपेंद्र कुशवाहा कितनी बार पार्टी में आए और गए. वो आते जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.