ETV Bharat / bharat

Mission 2024: 'नीतीश की राजनीतिक दुर्गति अभी बाकी है.. ये व्याकुल भारत के लोग'- गिरिराज सिंह

सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम विपक्षी दल 2024 के आम चुनाव में वर्तमान मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी एकजुटता की बात कर रहे हैं, हालांकि ये मुश्किल दिख रहा है. फिर भी कई बड़ी पार्टियां साथ आने का मन बना चुकी हैं. जिसे लेकर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी के नेताओं के बीच बड़ी बैठक हुई. इस मीटिंग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 11:40 AM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: 2024 के चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. इसे लेकर बिहार में विपक्ष के लोग नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश की इस मुलाकात पर तंज कसा है, उन्होंने का कि नीतीश कुमार की राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ेंः Opposition Unity : नीतीश और राहुल की मुलाकात, बोले - विपक्षी एकता की हो गई शुरुआत

गिरिराज ने साधा नीतीश पर निशानाः नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर पूछे गए एक सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये व्याकुल भारत के लोग हैं, सबके मन में प्राइम मिनिस्टर बनना का है, नीतिश कुमार इसमें प्रबल हैं. इसलिए सबसे मिल रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे जी की खुशामद कर रहे हैं. मुशकिल से राहुल गांधी से मिलने का समय मिला, लेकिन 2024 का पद खाली नहीं है और इनकी राजनीतिक दुर्गति होना बाकी है. आपको बता दें कि इससे पहले एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था. चिराग ने कहा था क्या मुंह लेकर ये मिलने गए हैं, इनसे बिहार तो संभल नहीं रहा है, देश को क्या संभालेंगे.

"ये व्याकुल भारत के लोग हैं, सबके मन में प्राइम मिनिस्टर बनने का है, लेकिन 2024 का पद खाली नहीं है और ये जान लिजीए नीतीश जी वो गाना है ना दिल के अरमा आंसूओं बह गए. राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

विपक्षी दलों की एकजुटता पर हुई चर्चाः आपको बता दें कि कल हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों की एकजुटता पर चर्चा हुई. जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आज गुरुवार को भी विपक्ष के कई और नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले फरवरी के महीने में नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि अगर कांग्रेस को छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो बीजेपी 100 से कम सीटें जीत पाएगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: 2024 के चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. इसे लेकर बिहार में विपक्ष के लोग नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश की इस मुलाकात पर तंज कसा है, उन्होंने का कि नीतीश कुमार की राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ेंः Opposition Unity : नीतीश और राहुल की मुलाकात, बोले - विपक्षी एकता की हो गई शुरुआत

गिरिराज ने साधा नीतीश पर निशानाः नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर पूछे गए एक सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये व्याकुल भारत के लोग हैं, सबके मन में प्राइम मिनिस्टर बनना का है, नीतिश कुमार इसमें प्रबल हैं. इसलिए सबसे मिल रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे जी की खुशामद कर रहे हैं. मुशकिल से राहुल गांधी से मिलने का समय मिला, लेकिन 2024 का पद खाली नहीं है और इनकी राजनीतिक दुर्गति होना बाकी है. आपको बता दें कि इससे पहले एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था. चिराग ने कहा था क्या मुंह लेकर ये मिलने गए हैं, इनसे बिहार तो संभल नहीं रहा है, देश को क्या संभालेंगे.

"ये व्याकुल भारत के लोग हैं, सबके मन में प्राइम मिनिस्टर बनने का है, लेकिन 2024 का पद खाली नहीं है और ये जान लिजीए नीतीश जी वो गाना है ना दिल के अरमा आंसूओं बह गए. राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

विपक्षी दलों की एकजुटता पर हुई चर्चाः आपको बता दें कि कल हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों की एकजुटता पर चर्चा हुई. जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आज गुरुवार को भी विपक्ष के कई और नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले फरवरी के महीने में नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि अगर कांग्रेस को छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो बीजेपी 100 से कम सीटें जीत पाएगी.

Last Updated : Apr 13, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.