पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में येरवडा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब (हिस्सा) गिर (Pune Building Collapse) गया, जिससे कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों की संख्या बढ़ने की बात कही जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये. उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
पुणे फायर ब्रिगेड ने बताया कि मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर