कीव / मॉस्को / नई दिल्ली : युद्ध के उन्माद में रूस और यूक्रेन में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई के कारण भयानक तबाही हुई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि फौजी कार्रवाई के कारण कई इमारतें जमींदोज हो गईं, कई स्थानों पर आग लग गई. कीव में भयावह तबाही का मंजर दिख रहा है. सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं.
यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Europe's biggest nuclear power plant), जपोरिजिया पर रूसी हमले के बाद इसमें आग लग गयी. पास के एक शहर के मेयर ने कहा, रूसी सैनिकों द्वारा गोलीबारी (nuclear plant bombed) किए जाने के कारण दमकलकर्मी आग पर काबू नहीं पा सके हैं. इस घटना को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 'जपोरिजिया परमाणु संयंत्र' में आग लगने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की और रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की.
यूक्रेन युद्ध से जुड़ी अन्य खबरें-
- रूस ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला किया- मैक्रों ने कहा, पुतिन जंग जारी रखेंगे
- चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा खतरा : यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी, बाइडेन ने की बात
बता दें कि, रूस ने यूक्रेन के एनरहोदर शहर पर हमला किया है. यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast प्रांत के उत्तर-पश्चिमी भाग में एनरहोदर एक शहर और नगरपालिका है. दरअसल, जेपोरीजिया (Zaporizhzhia) से एनरहोदर कुछ ही दूरी पर स्थित है. एनरहोदर, निकोपोल और Chervonohryhorivka के सामने, Kakhovka जलाशय के पास नीपर नदी के बाएं किनारे पर स्थित है.