पटनाः बिहार के पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हत्यारे ने एक मासूम की हत्या (Baby murder in patna) करने के लिए हद पार कर दी. घटना इतनी दर्दनाक है कि जानकर रुह कांप जाएगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Crime: प्रेस से जलाया.. केरोसिन डालकर फूंका.. गर्दन मरोड़ी, इतनी बेरहमी की रूह भी कांप जाए.. वो तो बच्ची थी
कदमकुआं थानाक्षेत्र का मामलाः घटना जिले के कदमकुआं का थाना क्षेत्र के गाजीपुर मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां कलयुगी हत्यारे ने एक ढा़ई माह की मासूम बच्ची का हाथ पैर बांधकर डालडा के डब्बे में बंद कर दिया. बंद प्लास्टिक में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सुबह से गायब थी बच्चीः परिजनों के मुताबिक बच्ची सुबह से गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिली तो इसकी शिकायत कदमकुआं थाने में की गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस बच्ची की खोज में जूट गई. इसी अंतराल में पुलिस ने बच्ची के घर के पास की सीसीटीवी जांच की. घर की तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई. जिस तरह से बच्ची की हत्या की गई थी, वह हृदय विदारक थी.
डालडा के डब्बे में मिला शवः पुलिस ने देखा कि घर के किचेन के रैक पर एक डालडा वाला प्लास्टिक का डब्बा रखा है, जिसमें बच्ची को हाथ पैर बांधकर बंद कर दिया गया है. बच्ची का हाथ पैर बांधने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया गया था. आनन-फानन में पुलिस ने बच्ची को प्लास्टिक के डब्बे से निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी.
पिता चाय की दुकान चलाते हैंः मृतक बच्ची का नाम अंशी बताया गया है. बच्ची के पिता भरत कुमार हैं, जो पेंटर का काम करते हैं. शाम में अंडा-चाय की दुकान भी लगाते हैं. प्लास्टिक के डब्बे में बची का शव मिलने के बाद से मुहल्ले में हड़कंप मच गई. इस घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. हलांकि इस घटना को किसने अंजाम दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.
"बच्ची के गायब होने की सूचना मिली थी. इसके बाद हम लोग जांच करने पहुंचे थे. जहां जांच के क्रम में बच्ची का शव घर से ही बरामद किया गया है. शव को एक प्लास्टिक के डब्बे में रखा गया था. परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा." -लाल बहादुर यादव, सब इंस्पेक्टर, कदमकुंआ थाना