ETV Bharat / bharat

Delhi Triple Murder : पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या, महिला गंभीर - husband kills wife and two brother in law in delhi

दिल्ली के शकूरपुर गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी और अपने दो सालों की गोली मारकर हत्या कर दी है, जबकि इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल है. आपसी विवाद में पत्नी ने अपने भाइयों और भाभी को घर बुलाया था. आरोपी पति ने तीन लोगों की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Triple murder in Delhi's Shakurpur village
दिल्ली के शकूरपुर गांव में ट्रिपल मर्डर (प्रतीकात्मक)
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के शकूरपुर गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी और अपने दो सालों की गोली मारकर हत्या कर दी है, जबकि इसमें एक साले की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. आपसी विवाद में पत्नी ने अपने भाइयों और भाभी को घर बुलाया था. आरोपी पति ने तीन लोगों की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी.

पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या.

राजधानी दिल्ली के शकूरपुर में पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने के लिए गए दो साले और उसकी पत्नी पर जीजा ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें पत्नी और दो साले की मौत हो गई. वहीं साले की पत्नी बबीता गंभीर रूप से घायल है. उसके पैर में गोली लगी है. मामला बीती देर रात का है. शकूरपुर इलाके के घर के टॉप फ्लोर पर हितेंद्र और उसकी पत्नी सीमा अपने परिवार के साथ लंबे समय से रह रहे हैं. दोनों के बीच में आए दिन झगड़े होते रहते हैं और बताया जा रहा है कि हितेंद्र शराब पीकर सीमा के साथ मारपीट भी करता था.

बीती रात भी हितेंद्र अपने एक दोस्त ललित के साथ शराब पीकर घर वापस आया, जहां सीमा ने खाना नहीं बनाया था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद शुरू हुआ और हितेंद्र ने सीमा की पिटाई शुरू कर दी. सीमा ने इस बात की जानकारी अपने भाई सुरेंद्र और विजय को दी. इसके बाद सीमा के दोनों भाई और एक भाई की पत्नी बबीता हितेंद्र के घर पहुंचे. सभी मिलकर हितेंद्र को समझा रहे थे, लेकिन उसे यह बात नागवार गुजरी कि पति-पत्नी के झगड़े में उसके ससुराल वाले क्यों दखल देने पहुंचे. वहीं ललित ने भी अपने दोस्त को उकसाया, जिसके बाद अचानक हितेंद्र घर में ही रखी अपनी पिस्टल लाया और पत्नी सहित साले और उसकी पत्नी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें हितेंद्र की पत्नी सीमा साले सुरेंद्र और विजय के साथ ही बबीता को गोली लगी. गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सीमा सुरेंद्र और विजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं बबिता के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें - कानपुर देहात में भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हत्या, यह है पूरा मामला...

शराब के नशे में धुत हितेंद्र ने मामूली सी बात पर तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी हितेंद्र और उसके दोस्त ललित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर को बरामद कर लिया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पूरे मामले की जांच में जुटी है.

नई दिल्ली : दिल्ली के शकूरपुर गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी और अपने दो सालों की गोली मारकर हत्या कर दी है, जबकि इसमें एक साले की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. आपसी विवाद में पत्नी ने अपने भाइयों और भाभी को घर बुलाया था. आरोपी पति ने तीन लोगों की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी.

पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या.

राजधानी दिल्ली के शकूरपुर में पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने के लिए गए दो साले और उसकी पत्नी पर जीजा ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें पत्नी और दो साले की मौत हो गई. वहीं साले की पत्नी बबीता गंभीर रूप से घायल है. उसके पैर में गोली लगी है. मामला बीती देर रात का है. शकूरपुर इलाके के घर के टॉप फ्लोर पर हितेंद्र और उसकी पत्नी सीमा अपने परिवार के साथ लंबे समय से रह रहे हैं. दोनों के बीच में आए दिन झगड़े होते रहते हैं और बताया जा रहा है कि हितेंद्र शराब पीकर सीमा के साथ मारपीट भी करता था.

बीती रात भी हितेंद्र अपने एक दोस्त ललित के साथ शराब पीकर घर वापस आया, जहां सीमा ने खाना नहीं बनाया था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद शुरू हुआ और हितेंद्र ने सीमा की पिटाई शुरू कर दी. सीमा ने इस बात की जानकारी अपने भाई सुरेंद्र और विजय को दी. इसके बाद सीमा के दोनों भाई और एक भाई की पत्नी बबीता हितेंद्र के घर पहुंचे. सभी मिलकर हितेंद्र को समझा रहे थे, लेकिन उसे यह बात नागवार गुजरी कि पति-पत्नी के झगड़े में उसके ससुराल वाले क्यों दखल देने पहुंचे. वहीं ललित ने भी अपने दोस्त को उकसाया, जिसके बाद अचानक हितेंद्र घर में ही रखी अपनी पिस्टल लाया और पत्नी सहित साले और उसकी पत्नी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें हितेंद्र की पत्नी सीमा साले सुरेंद्र और विजय के साथ ही बबीता को गोली लगी. गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सीमा सुरेंद्र और विजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं बबिता के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें - कानपुर देहात में भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हत्या, यह है पूरा मामला...

शराब के नशे में धुत हितेंद्र ने मामूली सी बात पर तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी हितेंद्र और उसके दोस्त ललित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर को बरामद कर लिया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.