ETV Bharat / bharat

Road Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से 3 जिंदा जले, 10 किलोमीटर का इलाका सील - दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने से विस्फोट

हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने (gas tanker overturned ) से विस्फोट हो गया. जिसके बाद वहां से गुजर रहे कई वाहनों में आग लग गई. इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

three people dies in explosion due to overturning of gas tanker in hazaribag
गैस टैंकर पलटने से जिंदा जले 3 लोग, 10 किलोमीटर का इलाका सील
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 11:42 AM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में शनिवार को एक गैस टैंकर पलट गया (gas tanker overturned ). जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वहां से गुजर रही कई वाहनों में आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशाशन को दी. जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया. इस आगजनी की घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका इलाज बिहार के बाराचट्टी में चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात को गैस लदा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही विस्फोट हुआ और आग लग गई. जिससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में भी आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई. इस आगजनी में 3 लोग जिंदा जल गए. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. जले हुए शव की पहचान अब तक नहीं पाई है. वहीं प्रशासन ने हादसे के बाद 10 किलोमीटर तक इलाके को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें- लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP
एक स्थानीय युवक भी जला

घटना में व्यवसायी बबलू यादव जिंदा जल गए. वहीं उनका हाइवा भी जलकर खाक हो गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. परिजनों ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी उस समय बबलू अपने हाइवा में छड़ लोड करने जा रहे थे.

हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में शनिवार को एक गैस टैंकर पलट गया (gas tanker overturned ). जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वहां से गुजर रही कई वाहनों में आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशाशन को दी. जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया. इस आगजनी की घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका इलाज बिहार के बाराचट्टी में चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात को गैस लदा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही विस्फोट हुआ और आग लग गई. जिससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में भी आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई. इस आगजनी में 3 लोग जिंदा जल गए. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. जले हुए शव की पहचान अब तक नहीं पाई है. वहीं प्रशासन ने हादसे के बाद 10 किलोमीटर तक इलाके को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें- लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP
एक स्थानीय युवक भी जला

घटना में व्यवसायी बबलू यादव जिंदा जल गए. वहीं उनका हाइवा भी जलकर खाक हो गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. परिजनों ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी उस समय बबलू अपने हाइवा में छड़ लोड करने जा रहे थे.

Last Updated : Dec 26, 2021, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.