ETV Bharat / bharat

अनूठी पहल : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर प्लेकार्ड लेकर लोगों को करना होगा जागरूक - thane traffic police unique initiative

ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा देने का फैसला किया है. अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसे सजा के तौर पर हाथ में जागरुकता संदेश वाला प्लेकार्ड या पोस्टर लेकर 15 मिनट तक सड़क पर खड़े रहना होगा.

Thane traffic police
ठाणे ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 11:28 AM IST

ठाणे : महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शहर के लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. ठाणे परिवहन निगम द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की काउंसलिंग की गई. इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों को अनोखी सजा दी गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए चालकों को सड़क पर 15 मिनट तक जागरुकता संदेश वाला प्लेकार्ड लेकर खड़े रहने के लिए कहा गया. ऐसे न करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. शुक्रवार को काउंसेलिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 1,436 चालकों की काउंसलिंग की.

ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल
ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल

ठाणे में हाल के दिनों में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है, इन हादसों में बड़ी संख्या में लोगों को जान भी गंवानी पड़ी. ठाणे यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चालकों की काउंसलिंग का विशेष अभियान शुरू किया है. काउंसलिंग अभियान के पहले दिन करीब डेढ़ हजार चालकों को सिग्नल जंपिंग, हेलमेट का प्रयोग, सीटबेल्ट के प्रयोग के फायदे और सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई.

ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल
ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल

ठाणे पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के भीतर 18 स्थानों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया. कई लोगों ने जागरुकता प्लेकार्ड लेकर 15 मिनट तक खड़े रहने को स्वीकार किया, लेकिन जो लोग जल्दी में थे उन्होंने जुर्माना भरना पसंद किया. लेकिन शहर के लोगों ने इस मुहिम का स्वागत किया है. क्योंकि अगर वे गलती से यातायात नियम तोड़ते हैं, तो उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका मिलेगा.

ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल
ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र पुलिस कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैयार है: गृह मंत्री

ठाणे : महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शहर के लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. ठाणे परिवहन निगम द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की काउंसलिंग की गई. इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों को अनोखी सजा दी गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए चालकों को सड़क पर 15 मिनट तक जागरुकता संदेश वाला प्लेकार्ड लेकर खड़े रहने के लिए कहा गया. ऐसे न करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. शुक्रवार को काउंसेलिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 1,436 चालकों की काउंसलिंग की.

ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल
ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल

ठाणे में हाल के दिनों में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है, इन हादसों में बड़ी संख्या में लोगों को जान भी गंवानी पड़ी. ठाणे यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चालकों की काउंसलिंग का विशेष अभियान शुरू किया है. काउंसलिंग अभियान के पहले दिन करीब डेढ़ हजार चालकों को सिग्नल जंपिंग, हेलमेट का प्रयोग, सीटबेल्ट के प्रयोग के फायदे और सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई.

ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल
ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल

ठाणे पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के भीतर 18 स्थानों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया. कई लोगों ने जागरुकता प्लेकार्ड लेकर 15 मिनट तक खड़े रहने को स्वीकार किया, लेकिन जो लोग जल्दी में थे उन्होंने जुर्माना भरना पसंद किया. लेकिन शहर के लोगों ने इस मुहिम का स्वागत किया है. क्योंकि अगर वे गलती से यातायात नियम तोड़ते हैं, तो उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका मिलेगा.

ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल
ट्रैफिक नियम जागरुकता पर अनोखी पहल

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र पुलिस कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैयार है: गृह मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.