श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया जो पंजाब का रहने वाला है. गैर-स्थानीय ड्राइवर की पहचान पठानकोट के सोनू शर्मा के रूप में की गई है. उसे पुलवामा के यादेर गांव में आतंकवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. उधर, पुलिस और सेना की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. 3 अप्रैल को इसी जिले के लिटर गांव में आतंकवादियों ने पठानकोट के दो लोगों ड्राइवर सुरिंदर सिंह और कंडक्टर धीरज दत्ता को गोली मारकर घायल कर दिया था.
इससे पहले पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी थी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है. उन्होंने बताया, 'पुलवामा के लाजूरा में सोमवार दोपहर में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायीं. दोनों बिहार के रहने वाले हैं.' उन्होंने बताया था कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने दो लोगों को गोली मारी