नई दिल्ली / पटना : तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार का टेस्ट ड्राइव किया. यह कार एक हाइड्रोजन इंधन कार है. इसी पर केंद्रीय मंत्री सवारी करते हैं. यह कार अभी भारत में लांच नहीं हुई है. यह एक टेस्टिंग मॉडल है, जिसे नितिन गडकरी आजकल चला रहे हैं. तेजस्वी यादव को खुद नितिन गडकरी ने एक बार टेस्ट ड्राइव करने का आग्रह किया. इसके बाद तेजस्वी उनकी हाइब्रिड कार की सवारी करते हुए बिहार भवन तक गए.
ये भी पढ़ें : नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी - 'बिहार में एक्सप्रेस वे और जेपी सेतु सिक्स लेन पुल पर हुई सकारात्मक बात'
तेजस्वी ने चलाई हाइड्रोजन इंधन कार : तेजस्वी यादव ने गडकरी की कार को लेकर बताया कि अभी इथेनॉल इंधन की कार विकसित करने पर भी नितिन गडकरी काम कर रहे हैं. यह अच्छी बात है. नई-नई टेक्नोलॉजी का लोगों को फायदा उठाना चाहिए. जब तक आप टेस्ट ड्राइव नहीं कीजिएगा, तब तो उसके बारे में कैसे जान पाइएगा. उन्होंने आग्रह किया कि एक बार इस कार की जरूर सवारी कीजिए. वाकई कार की सवारी कर मुझे बहुत अच्छा लगा.
![ETV Bharat GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/19349803_info.jpg)
"आज गया था गडकरी साहब के पास तो उनकी कार लगी हुई थी. वह खुद इस कार से सफर करते हैं. मैंने टेस्ट ड्राइव की. यह बहुत साइलेंट कार है. उनकी कार हाइड्रोजन इंधन से चलने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की कार है. यह कार एक किलो हाइड्रोजन में 120 किमी तक चलती है. यह तो बहुत ही अच्छी बात है". - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
-
#WATCH उन्होंने (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) मुझसे एक बार इसे आजमाने के लिए कहा। वे इथेनॉल पर काम करने वाली कार विकसित कर रहे हैं। यह अच्छी बात है, नई तकनीक का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने आज मुझे एक टेस्ट ड्राइव दी। यह 1 किलो हाइड्रोजन में 120 किलोमीटर चलती है। मैं नितिन… pic.twitter.com/ua2ZZ1EEdI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH उन्होंने (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) मुझसे एक बार इसे आजमाने के लिए कहा। वे इथेनॉल पर काम करने वाली कार विकसित कर रहे हैं। यह अच्छी बात है, नई तकनीक का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने आज मुझे एक टेस्ट ड्राइव दी। यह 1 किलो हाइड्रोजन में 120 किलोमीटर चलती है। मैं नितिन… pic.twitter.com/ua2ZZ1EEdI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023#WATCH उन्होंने (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) मुझसे एक बार इसे आजमाने के लिए कहा। वे इथेनॉल पर काम करने वाली कार विकसित कर रहे हैं। यह अच्छी बात है, नई तकनीक का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने आज मुझे एक टेस्ट ड्राइव दी। यह 1 किलो हाइड्रोजन में 120 किलोमीटर चलती है। मैं नितिन… pic.twitter.com/ua2ZZ1EEdI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023
हाइड्रोजन इंधन की कार से चलते हैं गडकरी : नितिन गडकरी ने पिछले साल हाईड्रोजन इंधन से चलने वाली टोयटा मिराई को लांच किया था. नितिन गडकरी इसी गाड़ी से चलते हैं. अभी यह बाजार में नहीं उतरी है, सिर्फ टेस्टिंग मॉडल है. तेजस्वी यादव ने भी गडकरी की इसी मिराई की सवारी की और कार की काफी तारीफ की. भारतीय बाजार में जब यह कार आएगी, तो इसकी कीमत क्या होगी अभी मालूम नहीं है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह 60 लाख रुपये में उपलब्ध है.
![ETV Bharat GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/19349803_gfx.jpg)
इथेनॉल का इंधन के रूप में प्रयोग क्रांतिकारी : बता दें कि इथेनॉल एक वैकल्पिक और बायो इंधन है. यह काफी किफायती होता है. कई लग्जरी कार कंपनी इस फ्लैक्सी फ्यूल इंधन पर आधारित कार बाजार में उतारने को तैयार है. नितिन गडकरी 29 अगस्त को इथेनॉल से चलने वाली ही एक कार पेश करेंगे. यह भारत की पहली BS6 स्टेज -2 फ्लेक्स इंधन कार होगी. इथेनॉल मक्का और गन्ने से बनाया जाता है. पिछले साल भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोयटा कंपनी की एक इथेनॉल फ्लेक्सी फ्यूल से चलने वाली कार पेश की थी.
![ETV Bharat GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/19349803_car.jpg)
तेजस्वी ने की बिहार में एक्सप्रेस वे की मांग : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गडकरी से बिहार के लिए एक्सप्रेस वे की मांग की. साथ ही अन्य कई लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी बातचीत हुई. वहीं नितिन गडकरी ने भी बिहार की सभी बड़ी सड़क योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस पर तेजस्वी यादव ने भी कहा कि हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है.