ETV Bharat / bharat

Bihar News: रॉ को सौंपा गया कश्मीरी युवक, कटिहार में संदिग्ध रूप से घूम रहा था शख्स - ईटीवी भारत

बिहार के कटिहार से गुरुवार को एक युवक को शहर में संदिग्ध रूप से घूमने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था. लेकिन आपराधिक या एन्टी नेशन वर्क में अभी तक कश्मीरी युवक की संलिप्तता सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने इसे पूछताछ के लिये रॉ को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Suspected Kashmiri youth in bihar
Suspected Kashmiri youth in bihar
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 1:25 PM IST

कटिहार: पीठ पर बैग लादे एक कश्मीरी युवक कटिहार में घूम रहा था जिसे पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया. प्रारंभिक जांच के बाद कहा गया कि युवक विदेशी है. सूचना रॉ समेत अन्य जांच एजेंसियां को दी गई. इस बीच जानकारी मिली कि युवक विदेशी नहीं बल्कि कश्मीरी है. बीती रात नगर थाना पुलिस ने रूटीन गश्ती के दौरान युवक को हिरासत में लिया था और अब उसे रॉ को सौंप दिया गया है. युवक की पहचान नासिर वाजा के रूप में हुई है.

पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, ATS खंगाल रही मोबाइल कान्टेक्ट

कटिहार में संदिग्ध रूप से घूम रहा था कश्मीरी युवक: पुलिस अधिकारी ने बताया था कि नगर थाने कि पुलिस जब गश्ती के लिए रात्रि के एक बजे निकली तो पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी जो सड़क पर घूम रहा था. उसने एक बैग अपनी पीठ पर लादे रखा था और उसमें कुछ सामान थे. पुलिस की टीम ने उसे रुकने को कहा लेकिन युवक को हिंदी समझ में नहीं आयी. आधी रात को कश्मीरी युवक सड़क पर इस तरह से क्यों घूम रहा था, इसका कोई ठोस कारण ना मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. युवक अपनी पहचान भी पुलिस को नहीं बता पा रहा था. उसके बाद विदेशी होने की बात सामने आई तो फौरान मामले की जानकारी रॉ को दी गई.

रॉ को सौंपा गया : कश्मीरी युवक को फिलहाल पुलिस ने रॉ को सौंप दिया है. लेकिन फिलहाल आपराधिक या एन्टी नेशन वर्क में अभी तक कश्मीरी युवक की संलिप्तता सामने नहीं आई है. टीम युवक से पूछताछ कर रही है. एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि " कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध आतंकवादी यूसुफ वाजा मारा गया था, यह युवक उसी का बेटा नासिर वाजा है.

फिनलैंड से कश्मीर फिर कटिहार का कनेक्शन: वहीं कटिहार के नगर थाने के अधिकारी ने बताया है कि "संदिग्ध युवक के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. वह कटिहार के शहीद चौक इलाके में घूमता हुआ देखा गया था. उसकी गतिविधियों को देख स्थानीय निवासियों ने उसे संदिग्ध समझ लिया. उसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कटिहार पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की गई. नासिर अपने पिता के एनकाउंटर के बाद फिनलैंड चला गया था. 2021 तक वह फिनलैंड में ही था. इसके बाद कश्मीर लौट आया."

कश्मीरी युवक के कटिहार में रहने का क्या था मकसद?: कश्मीरी युवक नासिर वाजा आखिर कटिहार में क्या कर रहा था? इस सवाल का जवाब ढूंढा जा रहा है. नासिर विदेश में भी रहकर आया है इसलिए अब मामले को रॉ हैंडल कर रही है. साथ ही पुलिस नासिर कहां-कहां गया और किनसे मिला इन सब बातों का पता लगाने के लिए पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी स्कैन करने में लगी है.

कटिहार: पीठ पर बैग लादे एक कश्मीरी युवक कटिहार में घूम रहा था जिसे पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया. प्रारंभिक जांच के बाद कहा गया कि युवक विदेशी है. सूचना रॉ समेत अन्य जांच एजेंसियां को दी गई. इस बीच जानकारी मिली कि युवक विदेशी नहीं बल्कि कश्मीरी है. बीती रात नगर थाना पुलिस ने रूटीन गश्ती के दौरान युवक को हिरासत में लिया था और अब उसे रॉ को सौंप दिया गया है. युवक की पहचान नासिर वाजा के रूप में हुई है.

पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, ATS खंगाल रही मोबाइल कान्टेक्ट

कटिहार में संदिग्ध रूप से घूम रहा था कश्मीरी युवक: पुलिस अधिकारी ने बताया था कि नगर थाने कि पुलिस जब गश्ती के लिए रात्रि के एक बजे निकली तो पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी जो सड़क पर घूम रहा था. उसने एक बैग अपनी पीठ पर लादे रखा था और उसमें कुछ सामान थे. पुलिस की टीम ने उसे रुकने को कहा लेकिन युवक को हिंदी समझ में नहीं आयी. आधी रात को कश्मीरी युवक सड़क पर इस तरह से क्यों घूम रहा था, इसका कोई ठोस कारण ना मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. युवक अपनी पहचान भी पुलिस को नहीं बता पा रहा था. उसके बाद विदेशी होने की बात सामने आई तो फौरान मामले की जानकारी रॉ को दी गई.

रॉ को सौंपा गया : कश्मीरी युवक को फिलहाल पुलिस ने रॉ को सौंप दिया है. लेकिन फिलहाल आपराधिक या एन्टी नेशन वर्क में अभी तक कश्मीरी युवक की संलिप्तता सामने नहीं आई है. टीम युवक से पूछताछ कर रही है. एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि " कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध आतंकवादी यूसुफ वाजा मारा गया था, यह युवक उसी का बेटा नासिर वाजा है.

फिनलैंड से कश्मीर फिर कटिहार का कनेक्शन: वहीं कटिहार के नगर थाने के अधिकारी ने बताया है कि "संदिग्ध युवक के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. वह कटिहार के शहीद चौक इलाके में घूमता हुआ देखा गया था. उसकी गतिविधियों को देख स्थानीय निवासियों ने उसे संदिग्ध समझ लिया. उसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कटिहार पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की गई. नासिर अपने पिता के एनकाउंटर के बाद फिनलैंड चला गया था. 2021 तक वह फिनलैंड में ही था. इसके बाद कश्मीर लौट आया."

कश्मीरी युवक के कटिहार में रहने का क्या था मकसद?: कश्मीरी युवक नासिर वाजा आखिर कटिहार में क्या कर रहा था? इस सवाल का जवाब ढूंढा जा रहा है. नासिर विदेश में भी रहकर आया है इसलिए अब मामले को रॉ हैंडल कर रही है. साथ ही पुलिस नासिर कहां-कहां गया और किनसे मिला इन सब बातों का पता लगाने के लिए पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी स्कैन करने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.