ETV Bharat / bharat

Fodder Scam Case: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर मिला सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिख रही हैं. चारा घोटाला के 2 मामले में दोषी करार दिए गए लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सीबीआई की ओर से लालू की जमानत को रद्द करने वाली मांग पर नोटिस जारी कर लालू से जवाब मांगा गया है.

Lalu Yadav
Lalu Yadav
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव को देश की सबसे बड़ी अदालत ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू को मिली बेल को लेकर यह नोटिस जारी किया है और लालू से जबाव तलब किया है. चारा घोटाला के दो मामलों में लालू बेल पर हैं. बेल को रद्द करने के लिए सीबीआई ने याचिका दायर की थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने लालू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मूल याचिका के साथ इस याचिका को संलग्न किया है. सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के उस निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर चुनौती दी है, जिसमें लालू को बेल पर रिहा करने को हरी झंडी दी गई है.

पढ़ें- Land For Job Scam: 'पहले मेरे घोटाले के 8000 करोड़ का हिसाब दो फिर 600 Cr.. '- ED के दावे पर तेजस्वी

यह है मामला: लालू को दुमका और चाईबासा कोषागार केस में जमानत मिली है. अप्रैल 2021 में लालू को दुमका कोषागार से करीब 3.13 करोड़ निकासी के मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. वहीं चाईबासा के साथ ही देवघर कोषागार केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी. हालांकि दुमका कोषागार मामले में लालू ने अपनी आधी सजा काट ली थी. लालू 42 महीने जेल में बिता चुके थे जिसके बाद उन्हें बेल मिली थी. इन दो मामलों पर सीबीआई ने याचिका दायर की थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. लालू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

क्या बढ़ सकती है लालू की मुसीबत: फिलहाल लालू किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए इस नोटिस से लालू की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. अब इंतजार लालू के जवाब का है.

नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव को देश की सबसे बड़ी अदालत ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू को मिली बेल को लेकर यह नोटिस जारी किया है और लालू से जबाव तलब किया है. चारा घोटाला के दो मामलों में लालू बेल पर हैं. बेल को रद्द करने के लिए सीबीआई ने याचिका दायर की थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने लालू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मूल याचिका के साथ इस याचिका को संलग्न किया है. सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के उस निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर चुनौती दी है, जिसमें लालू को बेल पर रिहा करने को हरी झंडी दी गई है.

पढ़ें- Land For Job Scam: 'पहले मेरे घोटाले के 8000 करोड़ का हिसाब दो फिर 600 Cr.. '- ED के दावे पर तेजस्वी

यह है मामला: लालू को दुमका और चाईबासा कोषागार केस में जमानत मिली है. अप्रैल 2021 में लालू को दुमका कोषागार से करीब 3.13 करोड़ निकासी के मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. वहीं चाईबासा के साथ ही देवघर कोषागार केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई थी. हालांकि दुमका कोषागार मामले में लालू ने अपनी आधी सजा काट ली थी. लालू 42 महीने जेल में बिता चुके थे जिसके बाद उन्हें बेल मिली थी. इन दो मामलों पर सीबीआई ने याचिका दायर की थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. लालू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

क्या बढ़ सकती है लालू की मुसीबत: फिलहाल लालू किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए इस नोटिस से लालू की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. अब इंतजार लालू के जवाब का है.

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.