मिर्जापुरः भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (Bhagalpur Lokmanya Tilak Terminus Express) पर पथराव हो गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (Pandit Deendayal Upadhyay Railway Station) से ट्रेन के चलने के बाद रास्ते में कुछ लोगों ने ट्रेन पर भारी पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए. मिर्जापुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. आरपीएफ ने जांच के बाद ट्रेन को रवाना करवा दिया.
भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (अप गाड़ी संख्या 12335 ) में यात्री सफर कर रहे थे. यात्रियों के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से ट्रेन के कुछ दूर चलने के बाद दूसरे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के यात्रियों ने पथराव कर दिया.
पथराव के कारण इंजन के पास जनरल, स्लीपर व एसी कोचों के शीशे टूट गए. गनीमत रही की किसी यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई. पथराव होने की जानकारी पायलट और यात्रियों ने मिर्जापुर आरपीएफ को दी. मिर्जापुर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ ने ट्रेन को चेक किया और यात्रियों से जानकारी ली. किसी यात्री को चोट नहीं आने पर ट्रेन को थोड़ी देर बाद रवाना कर दिया गया.
मिर्जापुर आरपीएफ के दिनेश कुमार ने बताया कि भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन पर मुगलसराय के चलने के बाद पथराव किया गया था. यात्रियों की सूचना पर मिर्जापुर में चेक किया गया. किसी यात्री को चोट नहीं थी. कई कोचों के शीशे टूटे थे जिसे चेक कर ट्रेन को रवाना करा दिया गया.