सीतामढ़ी: भारत नेपाल सीमा से दो उज्बेकिस्तानी महिला गिरफ्तार (Uzbekistani Women Arrested From Indo Nepal Border) हुईं हैं. एसएसबी ने एक भारतीय नागरिक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों महिलाओं के पासपोर्ट की जांच को लेकर विदेश मंत्रालय दिल्ली भेजा गया है. पासपोर्ट की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. भाषा की वजह से पूछताछ में पुलिस को दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से ट्रांसलेटर को खोजने की प्रकिया चल रही है. वहीं पुलिस मामले में शामिल अन्य दलालों की भी खोजबीन कर रही है, जो महिला को भारतीय सीमा से नेपाल ले जा रहे थे. हालांकि गिरफ्तार भारतीय युवक अमित से भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: रोमियो और कांची के जिम्मे इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा, मंक और कुकी का है तस्करों में जबर्दस्त खौफ!
दो महिला समेत 3 लोग एसएसबी की हिरासत में: बताया जाता है कि सोनबरसा के भारत नेपाल सीमा पर तैनात बीओपी 323/25 पर एसएसबी के जवान गश्त लगा रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर दो महिलाओं पर पड़ी. महिलाओं को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि वो किसी दूसरे मुल्क की रहने वाली है. उनका पहनावा और बात करने की शैली भी अलग तरह की प्रतीत हो रही थी.
गिरफ्तार महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वालीं: एसएसबी जवानों ने जब उन्हें रोक कर पूछताछ की गई तो दोनों महिला उज्बेकिस्तान की बताईं गईं. दोनों महिलाओं के पास से उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट बरामद किया गया, जो वहां की सरकार द्वारा जारी किया गया है. एक महिला का नाम रेनो है और दूसरी महिला का नाम ओगुलीजन है. दोनों की उम्र लगभग 25 साल के आसपास बताई जा रही है. वहीं भारतीय नागरिक का नाम अमित कुमार है, जो सीतामढ़ी के ही बथनाहा थाना के हरिबेला का रहने वाला है.
दलालों के चक्कर में फंसने की आशंका?: खुफिया एजेंसियों की जांच और पुलिसिया जांच के दौरान प्रथम दृष्टया यह भी माना जा रहा है कि महिला ऑथराइज तरीके से वीजा के सहारे भारत घूमने आई थी लेकिन दलालों के चक्कर में फंसकर महिला बगैर वीजा के नेपाल घूमने जा रही थी. भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भारतीय सीमा में ही महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के साथ गिरफ्तार भारतीय युवक की पहचान जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के हरि बेला गांव निवासी तेज नारायण शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है.
"सीतामढ़ी के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रही दो विदेशी महिलाओं को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया है. दोनों के पास से वहां का पासपोर्ट बरामद हुआ है. एक भारतीय युवक को भी हिरासत में लिया गया है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है"- राम कृष्ण, डीएसपी मुख्यालय, सीतामढ़ी