ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम येदियुरप्पा के नाम पर होगा शिवमोगा हवाईअड्डा : बोम्मई

कर्टनाक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बुधवार को शिवमोगा शहर के बाहरी इलाके सोगने में चल रहे हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

karnataka-cm-bommai
बसवराज बोम्मई
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 8:59 AM IST

शिवमोगा : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि शिवमोगा के सोगने में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले इस हवाईअड्डे का उद्घाटन इस साल दिसंबर में होगा. बोम्मई ने कहा, 'मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे मंत्रिमंडल ने इसे बीएस येदियुरप्पा हवाईअड्डे के रूप में नामित करने का फैसला किया है. हम इसे (प्रस्ताव को) भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजेंगे. एक बार मंजूरी मिलने के बाद, हम हवाईअड्डे का इस्तेमाल शुरू होने से पहले हवाईअड्डे के नाम को लेकर आदेश जारी करेंगे.'

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बुधवार को शहर के बाहरी इलाके सोगने में चल रहे हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हवाईअड्डा वर्तमान में 'उड़ान' के तहत है, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से मंजूरी की आवश्यकता है, हम इसे प्राप्त करेंगे. हमारे यहां एटीसी और नाइट लैंडिंग सुविधाएं होंगी. उद्घाटन दिसंबर में होगा, इससे पहले हम सभी लंबित काम को पूरा कर लेंगे और इसे जनता के लिए खोलेंगे.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक पीएसआई भर्ती घोटाला : पूर्व भाजपा नेता के पति गिरफ्तार

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद शिवमोगा हवाई अड्डे की हवाईपट्टी कर्नाटक में दूसरी सबसे लंबी होगी. शिवमोगा येदियुरप्पा का राजनीतिक गढ़ है, वह जिले के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि उनके बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र शिवमोगा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

(पीटीआई-भाषा)

शिवमोगा : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि शिवमोगा के सोगने में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले इस हवाईअड्डे का उद्घाटन इस साल दिसंबर में होगा. बोम्मई ने कहा, 'मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे मंत्रिमंडल ने इसे बीएस येदियुरप्पा हवाईअड्डे के रूप में नामित करने का फैसला किया है. हम इसे (प्रस्ताव को) भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजेंगे. एक बार मंजूरी मिलने के बाद, हम हवाईअड्डे का इस्तेमाल शुरू होने से पहले हवाईअड्डे के नाम को लेकर आदेश जारी करेंगे.'

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बुधवार को शहर के बाहरी इलाके सोगने में चल रहे हवाई अड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हवाईअड्डा वर्तमान में 'उड़ान' के तहत है, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से मंजूरी की आवश्यकता है, हम इसे प्राप्त करेंगे. हमारे यहां एटीसी और नाइट लैंडिंग सुविधाएं होंगी. उद्घाटन दिसंबर में होगा, इससे पहले हम सभी लंबित काम को पूरा कर लेंगे और इसे जनता के लिए खोलेंगे.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक पीएसआई भर्ती घोटाला : पूर्व भाजपा नेता के पति गिरफ्तार

बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद शिवमोगा हवाई अड्डे की हवाईपट्टी कर्नाटक में दूसरी सबसे लंबी होगी. शिवमोगा येदियुरप्पा का राजनीतिक गढ़ है, वह जिले के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि उनके बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र शिवमोगा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.