ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में स्कूल 3 दिनों के लिए बंद, 2 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले - गाजियाबाद में स्कूल बंद दो छात्र मिले थे कोविड पॉजिटिव

गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में दो छात्र कोविड पॉजिटिव मिले हैं. इसके कारण स्कूल प्रबंधन से ऑफलाइन क्लास अगले तीन दिन अर्थात 13 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है.

स्कूल 3 दिनों के लिए बंद
स्कूल 3 दिनों के लिए बंद
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 11:03 AM IST

गाज़ियाबाद: रविवार को माता-पिता को स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निजी स्कूल को एहतियातन तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कहा गया है कि उस स्कूल के दो छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. कक्षा 3 और 9 के दो छात्र पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित थे. पूछताछ के बाद स्कूल को उनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन ने फैसला किया कि सोमवार से बुधवार तक स्कूल में केवल ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी.

"हम सभी वास्तव में मानते हैं कि रोकथाम के उपाय इलाज से बेहतर है. इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 और कक्षा 9 के एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसके बाद स्कूल ने एहतियातन 13 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी हैं. वहीं इस दौरान अर्थात 11-13 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी. ये जानतकारी सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल रोनी थॉमस ने रविवार (10 अप्रैल) को एक मेल के जरिए दी है.

गौर है कि भारत में आज अर्थात सोमवार सुबह को कोविड के जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 861 नए मामले सामने आएं हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,132 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,691 हो गई है.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 74 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

यह भी पढ़ें-देश में कोविड-19 के 861 नए मामले

गाज़ियाबाद: रविवार को माता-पिता को स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निजी स्कूल को एहतियातन तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कहा गया है कि उस स्कूल के दो छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. कक्षा 3 और 9 के दो छात्र पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित थे. पूछताछ के बाद स्कूल को उनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन ने फैसला किया कि सोमवार से बुधवार तक स्कूल में केवल ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी.

"हम सभी वास्तव में मानते हैं कि रोकथाम के उपाय इलाज से बेहतर है. इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 और कक्षा 9 के एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसके बाद स्कूल ने एहतियातन 13 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी हैं. वहीं इस दौरान अर्थात 11-13 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी. ये जानतकारी सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल रोनी थॉमस ने रविवार (10 अप्रैल) को एक मेल के जरिए दी है.

गौर है कि भारत में आज अर्थात सोमवार सुबह को कोविड के जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 861 नए मामले सामने आएं हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,132 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,691 हो गई है.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 74 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

यह भी पढ़ें-देश में कोविड-19 के 861 नए मामले

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.