ETV Bharat / bharat

Sanjay Raut on EC decision: चुनाव आयोग के फैसले को राउत ने बताया 'राजनीतिक हिंसा' - शिवसेना को खत्म करने राजनीतिक हिंसा

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला शिवसेना को खत्म करने की साजिश है. यह एक तरह की राजनीतिक हिंसा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 1:32 PM IST

मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग (EC) के कदम की शनिवार को आलोचना की. राउत ने चुनाव आयोग के इस फैसले को एक तरह की 'राजनीतिक हिंसा' करार दिया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पार्टी को खत्म करना है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग से राजनीतिक दल की परिभाषा पूछने की जरूरत है.

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को 'शिवसेना' नाम और उसका चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' आवंटित किया. इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. शिवसेना की स्थापना 1966 में बाल ठाकरे की थी. राउत ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का आदेश शिवसेना को खत्म करने के लिए एक तरह की राजनीतिक हिंसा है. यह भय तथा बदले की भावना से किया गया कृत्य है.

उन्होंने शिवसेना का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्टी है जो 50 साल से अधिक पुरानी है, जिसके कुछ विधायक और सांसद दबाव में दल बदलकर चले गए. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ने निर्वाचन आयोग के फैसले को कानून, संविधान और लोगों की इच्छा का उल्लंघन भी बताया. उन्होंने सरकार को नये सिरे से चुनाव कराने और यह देखने के लिए जनादेश मांगने की चुनौती दी कि शिवसेना किसकी है. राउत ने कहा, "पार्टी और लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं और कानूनी लड़ाई जारी रहेगी." शिंदे ने पिछले साल जून में ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग (EC) के कदम की शनिवार को आलोचना की. राउत ने चुनाव आयोग के इस फैसले को एक तरह की 'राजनीतिक हिंसा' करार दिया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पार्टी को खत्म करना है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग से राजनीतिक दल की परिभाषा पूछने की जरूरत है.

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को 'शिवसेना' नाम और उसका चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' आवंटित किया. इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. शिवसेना की स्थापना 1966 में बाल ठाकरे की थी. राउत ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का आदेश शिवसेना को खत्म करने के लिए एक तरह की राजनीतिक हिंसा है. यह भय तथा बदले की भावना से किया गया कृत्य है.

उन्होंने शिवसेना का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्टी है जो 50 साल से अधिक पुरानी है, जिसके कुछ विधायक और सांसद दबाव में दल बदलकर चले गए. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ने निर्वाचन आयोग के फैसले को कानून, संविधान और लोगों की इच्छा का उल्लंघन भी बताया. उन्होंने सरकार को नये सिरे से चुनाव कराने और यह देखने के लिए जनादेश मांगने की चुनौती दी कि शिवसेना किसकी है. राउत ने कहा, "पार्टी और लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं और कानूनी लड़ाई जारी रहेगी." शिंदे ने पिछले साल जून में ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.