समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार बोलेरो ने कहर बरपाया (Road Accident in Samatipur) है. यहां रोसड़ा मुख्य मार्ग पर बेकाबू बोलेरो 50 से 60 लोगों की भीड़ में घुस गई और 15 लोगों को कुचल दिया. इनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी पटना रेफर किया गया है. वैशाली की तरह ही समस्तीपुर में भी सभी लोग लोक देवता भुइंया बाबा की ही पूजा करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत.. दो घायल
समस्तीपुर में बोलेरो ने पूजा में शामिल 15 को रौंदा : बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर स्थित कन्हैया चौक के पास पूजा करने जा रही भीड़ को अनियंत्रित बोलेरो ने कुचल दिया. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. अचानक मची भगदड़ में भी कई लोग घायल हो गए. इसके बाद जुटी भीड़ ने भागने की कोशिश कर रहे बोलेरो ड्राइवर को पकड़ लिया. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी लोग भुइंया बाबा के पूजा को लेकर ब्रह्मस्थान जा रहे थे.
सदर अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज: इस घटना में करीब 12 से 15 लोग घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान नीतू कुमारी, सत्यम कुमारी, रीना देवी, रीना चौधरी, निशा कुमारी, जगदीश महतो, ये सभी जितवारपुर कन्हाई चौक के रहने वाले हैं. वहीं, गुड़िया कुमारी, पातेपुर, आशा देवी सहदई वैशाली, राजा चौधरी महुआ, अमरजीत कुमार ताजपुर, शामिल हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार: इधर, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो का पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
"गाड़ी सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. उसमें कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."- प्रवीण कुमार मिश्रा, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- NH-28 पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल