ETV Bharat / bharat

बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटा, राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत

बिहार के पूर्णिया जिले में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Purnea) हुआ है. हादसे में राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत हो गई है. घटना जलालगढ़ के सीमा काली मंदिर के पास की है. दुर्घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पूर्णिया दुर्घटना ट्रक एक्सीडेंट , bihar purnia Accident News today
बिहार पूर्णिया दुर्घटना ट्रक एक्सीडेंट , bihar purnia Accident News today
author img

By

Published : May 23, 2022, 8:42 AM IST

Updated : May 23, 2022, 12:59 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में जलालगढ़ थाना क्षेत्र (Jalalgarh Police Station) के फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Purnea) हुआ है. एनएच 57 पर पाइप से लदा एक ट्रक पलट गया. ट्रक पर सवार लगभग 8 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हैं. बताया जाता है कि ट्रक पर लगभग 16 लोग सवार थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेः वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग

राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत: मरने वाले सभी मजदूर राजस्थान के बताए जा रहे हैं. मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, हरीश, काबा राम, दुष्मंत, कांति लाला, मनी लाला शामिल हैं. सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रक पर चालक और उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे.

पूर्णिया में पाइप से लदा ट्रक पलटा: ट्रक हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, पूर्णिया के सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल भेजने का का काम जारी है.

सड़क हादसे में 8 लोगों की हुई मौत: घटना के संदर्भ में स्थानीय लोग बताते हैं कि पाइप से लदा ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिस वजह से यह घटना घटी है. ट्रक पर सवार सभी लोग मजदूर क्लास के लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में जलालगढ़ थाना क्षेत्र (Jalalgarh Police Station) के फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Purnea) हुआ है. एनएच 57 पर पाइप से लदा एक ट्रक पलट गया. ट्रक पर सवार लगभग 8 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हैं. बताया जाता है कि ट्रक पर लगभग 16 लोग सवार थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेः वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग

राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत: मरने वाले सभी मजदूर राजस्थान के बताए जा रहे हैं. मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, हरीश, काबा राम, दुष्मंत, कांति लाला, मनी लाला शामिल हैं. सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रक पर चालक और उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे.

पूर्णिया में पाइप से लदा ट्रक पलटा: ट्रक हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, पूर्णिया के सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल भेजने का का काम जारी है.

सड़क हादसे में 8 लोगों की हुई मौत: घटना के संदर्भ में स्थानीय लोग बताते हैं कि पाइप से लदा ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिस वजह से यह घटना घटी है. ट्रक पर सवार सभी लोग मजदूर क्लास के लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 23, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.