बेतिया : बिहार के बेतिया में सड़क हादसे की लाइव तस्वीर (Road accident in Bettiah ) कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरीके से बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर होती है. हादसे में दो लोगों की ऑन स्पॉट मौत हो जाती है. जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. ये वीडियो सामने ना आता तो सभी ट्रक ड्राइवर की ही गलती मानते. हादसा 3 जून को बेतिया के लौरिया में हुआ था.
ये भी पढ़ें- नवविवाहिता बहन के ससुराल से लौट रहे तीन भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत
आमने सामने की टक्कर: दरअसल, सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक ट्रक अपनी साइड से सामान्य रफ्तार में आ रहा है. वहीं दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक की लाइन में घुस जाती है और आमने-सामने टकरा जाती है. इसी बीच गुजर रहा साइकिल सवार हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बच जाता है. इस वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि हादसा बोलेरो ड्राइवर को झपकी आने से या फिर किसी और वजह से हुआ होगा. हादसे के बाद बोलेरो सवार ड्राइवर समेत दो लोगों की तत्काल मौत हो जाती है.
ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर: जैसे ही टक्कर होती है ट्रक ड्राइवर ये नहीं देखता कि बोलेरो सवार लोगों की हालत कैसी है? कौन कौन जख्मी है? किसे इलाज की जरूरत है? डर के मारे ट्रक से ड्राइवर कूदकर फरार हो जाता है. फिर पीछे से ट्रक का क्लीनर भी उतरता है और उसी दिशा में भागता है जहां ड्राइवर गया होता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रक ड्राइवर को लगा होगा कि अगर वो नहीं भागेगा तो लोग हादसे को उसकी गलती समझकर उसे मार देंगे. लेकिन ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
3 जून को हुआ था हादसा : बता दें कि लौरिया में 3 जून की रात्रि में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई थी. मृतकों की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर, कुर्मी टोला गांव निवासी दरोगा प्रसाद के बेटे लालटू प्रसाद (34 वर्षीय) के रूप में हुई. जबकि दूसरे की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मांगुराहा गांव निवासी राजकुमार (16 वर्षीय) हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: लौरिया के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरह से सामने से आ रहे ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो घुस जाती है. टक्कर होते ही ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो जाता है. सड़क हादसे की यह लाइव तस्वीर किसी को भी दहला सकती है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP