ETV Bharat / bharat

प्रेमिका के सामने प्रेमी की हत्या, परिजनों ने आरोपी के दरवाजे पर किया बेटे का अंतिम संस्कार - बिहार न्यूज

मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी सौरभ की लड़की के भाइयों के द्वारा पिटाई किए जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को हत्या के आरोपी के घर के दरवाजे के सामने जला दिया है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 3:42 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 7:22 AM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरशाह इलाके (Rampurshah) में प्रेमिका से मिलने पहुंचे सौरभ की निर्मम तरीके से पिटाई (Brutally Beaten) कर गुप्तांग काट दिए जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सरैया एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस बलों की मौजूदगी में मृतक के शव का अंतिम संस्कार हत्या के आरोपी के घर के दरवाजे पर कर दिया.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. सूचना के बाद पुलिसबल को गांव में भेजा गया है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में कैंप कर रही है. इधर पीड़ित परिजनों में काफी आक्रोश है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इस बारे में मृतक के चाचा ने कहा कि हमलोगों को तो रात के दस बसे बजे इसके बारे में पता चला. पता चलने के बाद अस्पताल पहुंचे और रातभर वहीं रहे. उसके बाद सुबह ग्यारह बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी लेकर सीधे यहां (हत्या के आरोपी के घर) पहुंचे. अब हम क्या करते? इसे लेकर कहां जाते? हमारे पास कोई रास्ता नहीं है. अब हमें प्रशासन से इंसाफ की गुहार है. अब आगे अगर हम गलत होंगे तो हमे सजा मिले नहीं तो हमें इंसाफ चाहिए.

बता दें कि रामपुर साह निवासी 22 वर्षीय सौरभ को उसकी प्रेमिका ने बीती रात को मिलने के लिए फोनकर बुलाया था. जिसके बाद लड़की के भाइयों ने युवक को एक कमरे में बंद कर निर्मम तरीके से पिटाई की. इतना ही नहीं सभी ने मिलकर उसके गुप्तांग भी काट लिए थे. गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें : प्रेम प्रसंग का मामला: पलवल में लड़की के परिजनों ने लड़के को नहर में फेंका

जानकारी के मुताबिक मृतक सौरभ राज उड़ीसा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था. इसी महीने के एक जुलाई को अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था. जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने पड़ोस के सोनवर्षा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस घटना के बाद परिवार में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं गांव में माहौल तनावपूर्ण बनी हुई है. गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है.

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरशाह इलाके (Rampurshah) में प्रेमिका से मिलने पहुंचे सौरभ की निर्मम तरीके से पिटाई (Brutally Beaten) कर गुप्तांग काट दिए जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सरैया एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस बलों की मौजूदगी में मृतक के शव का अंतिम संस्कार हत्या के आरोपी के घर के दरवाजे पर कर दिया.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. सूचना के बाद पुलिसबल को गांव में भेजा गया है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में कैंप कर रही है. इधर पीड़ित परिजनों में काफी आक्रोश है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इस बारे में मृतक के चाचा ने कहा कि हमलोगों को तो रात के दस बसे बजे इसके बारे में पता चला. पता चलने के बाद अस्पताल पहुंचे और रातभर वहीं रहे. उसके बाद सुबह ग्यारह बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी लेकर सीधे यहां (हत्या के आरोपी के घर) पहुंचे. अब हम क्या करते? इसे लेकर कहां जाते? हमारे पास कोई रास्ता नहीं है. अब हमें प्रशासन से इंसाफ की गुहार है. अब आगे अगर हम गलत होंगे तो हमे सजा मिले नहीं तो हमें इंसाफ चाहिए.

बता दें कि रामपुर साह निवासी 22 वर्षीय सौरभ को उसकी प्रेमिका ने बीती रात को मिलने के लिए फोनकर बुलाया था. जिसके बाद लड़की के भाइयों ने युवक को एक कमरे में बंद कर निर्मम तरीके से पिटाई की. इतना ही नहीं सभी ने मिलकर उसके गुप्तांग भी काट लिए थे. गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें : प्रेम प्रसंग का मामला: पलवल में लड़की के परिजनों ने लड़के को नहर में फेंका

जानकारी के मुताबिक मृतक सौरभ राज उड़ीसा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था. इसी महीने के एक जुलाई को अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था. जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने पड़ोस के सोनवर्षा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस घटना के बाद परिवार में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं गांव में माहौल तनावपूर्ण बनी हुई है. गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.