ETV Bharat / bharat

जानें बिहार में किस वजह से कोरोना काल में डॉक्टरों ने गंवाई जान

कोरोना की पहली लहर में बिहार में 40-45 डॉक्टरों की मौत हुई, जबकि दूसरी लहर में 120 से अधिक की जानें गईं. जांच रिपोर्ट में मौत की जो वजहें सामने आईं हैं, उसके मुताबिक संसाधन की कमी, ऑक्सीजन बेड की कमी, गुणवत्तापूर्ण एन95 मास्क की कमी, घटिया क्वालिटी का सर्जिकल मास्क और पीपीई किट और लापरवाही प्रमुख रही.

खराब
खराब
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 10:01 PM IST

पटना: कोरोना काल (Corona Period) में जहां सभी लोग घर में आइसोलेटेड रहे, वहीं चिकित्सक लगातार अपनी ड्यूटी पर डंटे रहे. दिन-रात संक्रमित लोगों का इलाज किया और इस दौरान वे खुद भी संक्रमित हुए. देशभर में इस महामारी से 1000 से अधिक चिकित्सकों की जान चली गईं. बिहार में सर्वाधिक चिकित्सकों की मौत (Doctors Died in Corona Period) कोरोना से हुई.

ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों डॉक्टरों ने गंवाई जान

आखिर क्या वजह रही कि तमाम एहतियात के बावजूद इतनी बड़ी में डॉक्टरों की मौत हुई, इसके लिए बिहार आईएमए (Bihar IMA) ने 8 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. हालांकि अभी तक जांच की फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. खराब गुणवत्ता का सर्जिकल मास्क, पीपीई कीट और एन95 मास्क की कमी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी प्रमुख वजह मानी जा रही है.
बिहार आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार (Ajay Kumar) ने कहा कि कोरोना के समय जब देश में लॉकडाउन लागू था और चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द थी. डॉक्टरों ने भी अपनी जरूरत को समझते हुए बिना छुट्टी लगातार ड्यूटी करते रहे. चाहे वह निजी क्षेत्र के हो या सरकारी क्षेत्र के. बिहार में जब 170 चिकित्सकों की कोरोना से मौत हुई, उसके बाद मौत का कारण जानने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया. जिसमें यह पता चला कि कोरोना की पहली लहर में पीपीई कीट और एन95 मास्क की कमी से चिकित्सकों को जूझना पड़ा.

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सरकार की तरफ से पीपीई कीट और एन95 मास्क की आपूर्ति तो हुई मगर प्राइवेट अस्पतालों मे पीपीई किट और एन95 मास्क की उपलब्धता नहीं हो पाई, क्योंकि बाजार में उस समय शॉर्टेज था. उन्होंने कहा कि इन सब वजहों से फर्स्ट वेब में चिकित्सकों की मौतें हुईं, जो लगभग 40 से 45 की संख्या में थी लेकिन दूसरी लहर में 120 से अधिक चिकित्सकों की मौत हो गई.

बिहार आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत रही, बिहार में भी स्थिति यही थी. उन्होंने कहा कि जांच में ये बात भी सामने आ रही है कि सर्जिकल मास्क की घटिया क्वालिटी भी मौत की एक प्रमुख वजह है. सर्जिकल मास्क आम लोगों के लिए भले उपयोगी है, मगर चिकित्सकों के लिए खासकर कोरोना मरीजों को देखने के समय यह कारगर नहीं है. ऐसे समय में अच्छी क्वालिटी का एन95 मास्क जरूरी है.

पटना: कोरोना काल (Corona Period) में जहां सभी लोग घर में आइसोलेटेड रहे, वहीं चिकित्सक लगातार अपनी ड्यूटी पर डंटे रहे. दिन-रात संक्रमित लोगों का इलाज किया और इस दौरान वे खुद भी संक्रमित हुए. देशभर में इस महामारी से 1000 से अधिक चिकित्सकों की जान चली गईं. बिहार में सर्वाधिक चिकित्सकों की मौत (Doctors Died in Corona Period) कोरोना से हुई.

ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों डॉक्टरों ने गंवाई जान

आखिर क्या वजह रही कि तमाम एहतियात के बावजूद इतनी बड़ी में डॉक्टरों की मौत हुई, इसके लिए बिहार आईएमए (Bihar IMA) ने 8 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. हालांकि अभी तक जांच की फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. खराब गुणवत्ता का सर्जिकल मास्क, पीपीई कीट और एन95 मास्क की कमी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी प्रमुख वजह मानी जा रही है.
बिहार आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार (Ajay Kumar) ने कहा कि कोरोना के समय जब देश में लॉकडाउन लागू था और चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द थी. डॉक्टरों ने भी अपनी जरूरत को समझते हुए बिना छुट्टी लगातार ड्यूटी करते रहे. चाहे वह निजी क्षेत्र के हो या सरकारी क्षेत्र के. बिहार में जब 170 चिकित्सकों की कोरोना से मौत हुई, उसके बाद मौत का कारण जानने के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया. जिसमें यह पता चला कि कोरोना की पहली लहर में पीपीई कीट और एन95 मास्क की कमी से चिकित्सकों को जूझना पड़ा.

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सरकार की तरफ से पीपीई कीट और एन95 मास्क की आपूर्ति तो हुई मगर प्राइवेट अस्पतालों मे पीपीई किट और एन95 मास्क की उपलब्धता नहीं हो पाई, क्योंकि बाजार में उस समय शॉर्टेज था. उन्होंने कहा कि इन सब वजहों से फर्स्ट वेब में चिकित्सकों की मौतें हुईं, जो लगभग 40 से 45 की संख्या में थी लेकिन दूसरी लहर में 120 से अधिक चिकित्सकों की मौत हो गई.

बिहार आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत रही, बिहार में भी स्थिति यही थी. उन्होंने कहा कि जांच में ये बात भी सामने आ रही है कि सर्जिकल मास्क की घटिया क्वालिटी भी मौत की एक प्रमुख वजह है. सर्जिकल मास्क आम लोगों के लिए भले उपयोगी है, मगर चिकित्सकों के लिए खासकर कोरोना मरीजों को देखने के समय यह कारगर नहीं है. ऐसे समय में अच्छी क्वालिटी का एन95 मास्क जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.