ETV Bharat / bharat

Rare Snake Found: कर्नाटक के पुत्तूर में एक व्यक्ति के घर में घुस गया दुर्लभ सांप, और फिर... - दुर्लभ सांप

कर्नाटक के पुत्तूर में एक व्यक्ति के घर एक दुर्लभ सांप निकला. इस प्रजाति के सांप को फोर्स्टन कैट स्नेक के नाम से जाना जाता है. स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर इस सांप को पकड़ लिया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया.

Rare snake entered the house
घर में घुसा दुर्लभ सांप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 9:31 PM IST

घर में घुसा दुर्लभ सांप

पुत्तूर: भारत में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं. इनमें से कई प्रजाति के सांप लोगों की नजरों में आए बिना ही घने जंगलों के बीच रहते हैं. हालांकि कभी-कभी कोई सांप इंसानी आबादी की ओर चला आता है. ऐसा ही कुछ कर्नाटक के पुत्तूर जिले में देखने को मिला, जहां एक दुर्लभ सांप यहां के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में आ गया.

जानकारी के अनुसार यह जिले के बलनाडु निवासी रविकृष्ण कल्लाजे के घर एक दुर्लभ सांप आ गया, जिसे पकड़ने के लिए सांप पकड़ने वाले और उनके जानकार तेजस बन्नूर को बुलाया गया. उन्होंने वहां पहुंच कर सांप को पकड़ा और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ने के लिए अपने कब्जे में ले लिया. तेजस ने इस सांप की प्रजाति का नाम फोर्स्टन कैट स्नेक बताया और साथ कहा कि इसका इस तरह मिलना दुर्लभ है.

तेजस ने बताया कि यह फोर्स्टन कैट स्नेक पश्चिमी घाट जैसे घने जंगलों में भी कम ही देखने को मिलता है. इस सांप का यह नाम इसकी आंख के कारण पड़ा. इसकी आंखें बिल्ली की आंखों जैसी होती हैं. यह सांप केवल में ही अपना शिकार करता है. इसकी आंखें देखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगती हैं.

इसकी भोजन श्रंखला में मुख्यतः पक्षियों के अंडे, छोटे पक्षी, चूहे और ऊदबिलाव जैसे छोटे जीव होते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सांप जहरीला नहीं होता है. लेकिन अपने बचाव में यह कभी-कभी हमला कर देता है. यह सांप पीले से भूरे रंग की धारियों वाले रसेल वाइपर से मिलते जुलते होते हैं.

घर में घुसा दुर्लभ सांप

पुत्तूर: भारत में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं. इनमें से कई प्रजाति के सांप लोगों की नजरों में आए बिना ही घने जंगलों के बीच रहते हैं. हालांकि कभी-कभी कोई सांप इंसानी आबादी की ओर चला आता है. ऐसा ही कुछ कर्नाटक के पुत्तूर जिले में देखने को मिला, जहां एक दुर्लभ सांप यहां के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में आ गया.

जानकारी के अनुसार यह जिले के बलनाडु निवासी रविकृष्ण कल्लाजे के घर एक दुर्लभ सांप आ गया, जिसे पकड़ने के लिए सांप पकड़ने वाले और उनके जानकार तेजस बन्नूर को बुलाया गया. उन्होंने वहां पहुंच कर सांप को पकड़ा और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ने के लिए अपने कब्जे में ले लिया. तेजस ने इस सांप की प्रजाति का नाम फोर्स्टन कैट स्नेक बताया और साथ कहा कि इसका इस तरह मिलना दुर्लभ है.

तेजस ने बताया कि यह फोर्स्टन कैट स्नेक पश्चिमी घाट जैसे घने जंगलों में भी कम ही देखने को मिलता है. इस सांप का यह नाम इसकी आंख के कारण पड़ा. इसकी आंखें बिल्ली की आंखों जैसी होती हैं. यह सांप केवल में ही अपना शिकार करता है. इसकी आंखें देखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगती हैं.

इसकी भोजन श्रंखला में मुख्यतः पक्षियों के अंडे, छोटे पक्षी, चूहे और ऊदबिलाव जैसे छोटे जीव होते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सांप जहरीला नहीं होता है. लेकिन अपने बचाव में यह कभी-कभी हमला कर देता है. यह सांप पीले से भूरे रंग की धारियों वाले रसेल वाइपर से मिलते जुलते होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.