ETV Bharat / bharat

राजस्थानः अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई युवती से रेप - परिचित ने किया रेप

इलाज के लिए भाई संग अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएन में 23 साल की युवती से रेप (Rape In Ajmer JLN Hospital) किया गया है. भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है.

Rape In Ajmer JLN Hospital, Patient Raped in Ajmer
जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई युवती से रेप.
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 4:27 PM IST

अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई 23 साल की युवती से रेप का मामला सामने (Rape In Ajmer JLN Hospital) आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती के भाई का परिचित था. पुलिस सूत्रों ने आरोपी को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी है. सीओ नार्थ छवि शर्मा ने भी माना है कि युवती के साथ दुष्कर्म (Patient Raped in Ajmer) हुआ है और रेप की विभिन्न धाराओं में ही मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सीओ शर्मा ने बताया कि जेएलएन अस्पताल में रात को युवती अपने भाई के साथ इलाज के लिए आई थी. आरोपी युवती के भाई का पुराना जानकार था. जिसने अस्पताल में विभिन्न विभागों में अच्छी पैठ का हवाला दे इलाज कराने का दम भरा था. सरकारी अस्पताल में सुविधाजनक उपचार पाने की लालसा से पीड़िता और उसके भाई ने आरोपी को फोन किया था. पीड़िता का बीपी कम था और वो उसका ही इलाज कराने आई थी. दोनों भाई बहन के अस्पताल पहुंचने पर आरोपी ने युवती के भाई को तीन घंटे लगने का हवाला देकर कहीं घूम कर आने की सलाह दी.

पुराने परिचय का मान रख भाई बहन को अस्पताल में छोड़ चला गया. इसके बाद ही लड़की के साथ ज्यादती की गई. आशंका है कि आपातकालीन वार्ड से कार्डियोलॉजी विभाग के बीच सुनसान रास्ते में आरोपी ने युवती के साथ रेप किया होगा. घटना के बाद बदहवास हालात में युवती जेएलएन अस्पताल के नजदीक बजरंग गढ़ चौराहे पर भाई को मिली थी. पीड़िता ने अपने भाई को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया और बेसुध हो गई. पीड़िता के भाई ने बजरंग गढ़ चौराहे पर ही स्थित केसरबाग पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी.

पढ़ें- Misbehave with Ajmer JLN Hospital Nurse: आपातकालीन वॉर्ड के बाहर धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफ, महिला नर्स को चाटा जड़ने का आरोप...पुलिस में की शिकायत

सरकारी अस्पताल में रेप की घटना सुनकर सीओ छवि शर्मा भी मौके पर पहुंचीं. पीड़िता से पूछताछ की कोशिश भी की गई लेकिन पहले से ही बीमार और फिर शारीरिक शोषण की वजह से युवती शॉक में है. वो किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं है. हालातों को देखते हुए फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. सीओ शर्मा के मुताबिक युवती की हालत ऐसी नहीं है कि उससे घटना को लेकर विस्तृत बात की जा सके.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. उसके अस्पताल में क्या कनेक्शन है इसको लेकर भी जांच पड़ताल चल रही है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो अस्पताल से किस हैसियत से जुड़ा है. कहा जा रहा है कि शायद वो अस्पताल का परमानेंट कर्मचारी नहीं बल्कि ठेकाकर्मी है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि चूंकि आरोपी का घर अस्पताल के नजदीक ही है तो उसने वहीं कहीं इस वारदात (Rape In Ajmer Government Hospital) को अंजाम दिया है.

अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई 23 साल की युवती से रेप का मामला सामने (Rape In Ajmer JLN Hospital) आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती के भाई का परिचित था. पुलिस सूत्रों ने आरोपी को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी है. सीओ नार्थ छवि शर्मा ने भी माना है कि युवती के साथ दुष्कर्म (Patient Raped in Ajmer) हुआ है और रेप की विभिन्न धाराओं में ही मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सीओ शर्मा ने बताया कि जेएलएन अस्पताल में रात को युवती अपने भाई के साथ इलाज के लिए आई थी. आरोपी युवती के भाई का पुराना जानकार था. जिसने अस्पताल में विभिन्न विभागों में अच्छी पैठ का हवाला दे इलाज कराने का दम भरा था. सरकारी अस्पताल में सुविधाजनक उपचार पाने की लालसा से पीड़िता और उसके भाई ने आरोपी को फोन किया था. पीड़िता का बीपी कम था और वो उसका ही इलाज कराने आई थी. दोनों भाई बहन के अस्पताल पहुंचने पर आरोपी ने युवती के भाई को तीन घंटे लगने का हवाला देकर कहीं घूम कर आने की सलाह दी.

पुराने परिचय का मान रख भाई बहन को अस्पताल में छोड़ चला गया. इसके बाद ही लड़की के साथ ज्यादती की गई. आशंका है कि आपातकालीन वार्ड से कार्डियोलॉजी विभाग के बीच सुनसान रास्ते में आरोपी ने युवती के साथ रेप किया होगा. घटना के बाद बदहवास हालात में युवती जेएलएन अस्पताल के नजदीक बजरंग गढ़ चौराहे पर भाई को मिली थी. पीड़िता ने अपने भाई को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया और बेसुध हो गई. पीड़िता के भाई ने बजरंग गढ़ चौराहे पर ही स्थित केसरबाग पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी.

पढ़ें- Misbehave with Ajmer JLN Hospital Nurse: आपातकालीन वॉर्ड के बाहर धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफ, महिला नर्स को चाटा जड़ने का आरोप...पुलिस में की शिकायत

सरकारी अस्पताल में रेप की घटना सुनकर सीओ छवि शर्मा भी मौके पर पहुंचीं. पीड़िता से पूछताछ की कोशिश भी की गई लेकिन पहले से ही बीमार और फिर शारीरिक शोषण की वजह से युवती शॉक में है. वो किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं है. हालातों को देखते हुए फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. सीओ शर्मा के मुताबिक युवती की हालत ऐसी नहीं है कि उससे घटना को लेकर विस्तृत बात की जा सके.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. उसके अस्पताल में क्या कनेक्शन है इसको लेकर भी जांच पड़ताल चल रही है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो अस्पताल से किस हैसियत से जुड़ा है. कहा जा रहा है कि शायद वो अस्पताल का परमानेंट कर्मचारी नहीं बल्कि ठेकाकर्मी है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि चूंकि आरोपी का घर अस्पताल के नजदीक ही है तो उसने वहीं कहीं इस वारदात (Rape In Ajmer Government Hospital) को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.