पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में आज पहले दिन छत्तीसगढ़ के आगे बिहार की टीम बेबस नजर आई. टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ ने बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद बिहार की टीम महज डेढ़ सेशन में 38.3 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई. बिहार की और से तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए, जिसमें वैभव सूर्यवंशी भी शामिल रहे. छत्तीसगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज रवि किरण ने 13 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
सस्ते में आउट हो गयी बिहार की टीम:बिहार की ओर से विपिन सौरव ने 46 गेंद में नौ चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 49 रन की पारी खेली. विपिन सौरव और सकीबुल गनी के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई. सकीबुल गनी ने 68 गेंद में 30 रन की पारी खेली. इनके अलावा बिहार के सभी बल्लेबाज छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे. लंच के समय बिहार का स्कोर 97 रन पर 7 विकेट था. खराब रोशनी के कारण लंच के बाद खेल डेढ़ घंटे तक रुक रहा. रोशनी सही होने पर खेल जब दोबारा लंच के बाद शुरू हुआ तो बिहार की टीम अपने स्कोर में सिर्फ 11 रन का इजाफा कर पाई और 108 रन पर ऑल आउट हो गई.
अब गेंदबाजों से उम्मीद: बिहार की टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकें. छत्तीसगढ़ की ओर से जेपी बट्ट ने छह ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. वासुदेव बर्थ ने 7.4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. पहले मुकाबले में मुंबई से करारी शिकस्त झेलने के बावजूद भी बिहार की टीम दूसरे मुकाबले में मजबूत नहीं दिखी. अपने घरेलू मैदान पर बिहार की टीम छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्ते की तरह बिखर गयी. अब बिहार टीम को गेंदबाजों से उम्मीद है.
छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी : जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ ने 27 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाया है. ओपनर राकेश तिवारी 82 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर और आशुतोष सिंह 45 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
2 घंटे तक खेल रुका रहा : छत्तीसगढ़ के विकेट कीपर बल्लेबाज एकनाथ केरकर ने 35 गेंद में चार चौकों की मदद से 25 रन बनाया. बिहार की गेंदबाज आकाश राज ने 8 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया है. पहले दिन 65.4 ओवर का ही खेल हो पाया है. खराब रोशनी के कारण दिन के समय लंच के बाद लगभग 2 घंटे तक खेल रुका रहा.
इसे भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉफी के दौरान बवाल, मैच खेलने पहुंच गई बिहार की 2 टीम, BCA के OSD पर जानलेवा हमला
इसे भी पढ़ेंः स्टेडियम की गैलरी में सूख रहा कपड़ा, दर्शक दीर्घा में उगी घास, बदइंतजामी के बीच रणजी मैच