ETV Bharat / bharat

रणजी ट्रॉफी में बिहार की बल्लेबाजी दूसरी पारी में लड़खड़ाई, 91 रन बनाने में गवां दिये छह विकेट - मोइनुल हक स्टेडियम

Bihar Mumbai Ranji Match: बिहार की राजधानी पटना के मोइनुल-हक-स्टेडियम में मुंबई और बिहार के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन मुंबई के खिलाफ बिहार पारी की हार से बचने के लिए संघर्ष कर रही है. खेल समाप्त होने तक बिहार ने छह विकेट खोकर 91 रन बनाए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
पटना में रणजी ट्रॉफी का मैच- बिहार Vs मुंबई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 9:35 PM IST

पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले में बिहार टीम पारी की हार बचाने को संघर्षरत है. बिहार की पहली पारी 100 रन पर सिमट गई है. दूसरी पारी में 91 रन के स्कोर पर बिहार के आधी टीम पवेलियन पहुंच गई है. मुंबई पहली पारी में 251 रन थे. बिहार की टीम अभी भी 60 रन पीछे है.

100 रन पर सिमटी बिहार की टीम: खेल के तीसरे दिन रविवार को बिहार ने स्कोर 6 विकेट पर 89 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन जोड़ कर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. तीसरे दिन बिहार की पहली पारी का सातवां विकेट कप्तान आशुतोष अमन के रूप में गिरा. कप्तान आशुतोष अमन 7 रन बना कर आउट हुए. इसके बाद वीरे प्रताप सिंह बिना खाता पवेलियन लौटे.

वैभव सूर्यवंशी ने 19 रन बनाए: सुर्खियों में आए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पहली पारी में 19 रन बनाकर आउट हो गये. बाबुल कुमार ने 8, आकाश राज ने 32, सकीबुल गणि ने 22, सचिन कुमार सिंह ने 5, आशुतोष अमन ने 7 रन बनाए. मुंबई की ओर से पहली पारी में मोहित अवस्थी ने 27 रन देकर 6, आर एच डायस ने 29 रन देकर 1, शिवम दुबे ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

बिहार दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई: फॉलोआन खेलने उतरी बिहार टीम की दूसरी पारी में शुरुआत ठीक रही. सलामी बल्लेबाज सरमन निगरोध और वैभव सूर्यवंशी के बीच 38 रन की साझेदारी हुई. जोड़ी अभी जमती उसके पहले तनुष कोटियन ने वैभव सूर्यवंशी को शम्स मुलानी के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद 22 रन के अंदर पांच विकेट और गिर गए. विकेट के पतझड़ के बीच सरमन निगरोध ने विकेट पर टिकने का पूरा प्रयास किया और उन्होंने 55 गेंदों में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 40 रन की पारी खेली. वही वैभव सूर्यवंशी ने 12 रन बनाए. बाबुल कुमार फिर फेल हुए और मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए.

शिवम दुबे ने चटकाये चार विकेट: आकाश राज 5 रन के निजी स्कोर पर शिवम दूबे के शिकार हुए. शिवम दुबे ने सकीबुल गणि को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. सचिन कुमार सिंह भी फेल हुए और बिना खाता खोले शम्स मुलानी के शिकार हुए. बिहार को पारी की हार से उबारने के लिए विपिन सौरभ 30 रन और आशुतोष अमन 2 रन बना कर विकेट पर टिके हैं. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शिवम दूबे ने 7 रन देकर 4, तनुष कोटियन ने 43 रन देकर 1 और शम्स मुलानी ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें-

पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले में बिहार टीम पारी की हार बचाने को संघर्षरत है. बिहार की पहली पारी 100 रन पर सिमट गई है. दूसरी पारी में 91 रन के स्कोर पर बिहार के आधी टीम पवेलियन पहुंच गई है. मुंबई पहली पारी में 251 रन थे. बिहार की टीम अभी भी 60 रन पीछे है.

100 रन पर सिमटी बिहार की टीम: खेल के तीसरे दिन रविवार को बिहार ने स्कोर 6 विकेट पर 89 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन जोड़ कर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. तीसरे दिन बिहार की पहली पारी का सातवां विकेट कप्तान आशुतोष अमन के रूप में गिरा. कप्तान आशुतोष अमन 7 रन बना कर आउट हुए. इसके बाद वीरे प्रताप सिंह बिना खाता पवेलियन लौटे.

वैभव सूर्यवंशी ने 19 रन बनाए: सुर्खियों में आए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पहली पारी में 19 रन बनाकर आउट हो गये. बाबुल कुमार ने 8, आकाश राज ने 32, सकीबुल गणि ने 22, सचिन कुमार सिंह ने 5, आशुतोष अमन ने 7 रन बनाए. मुंबई की ओर से पहली पारी में मोहित अवस्थी ने 27 रन देकर 6, आर एच डायस ने 29 रन देकर 1, शिवम दुबे ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

बिहार दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई: फॉलोआन खेलने उतरी बिहार टीम की दूसरी पारी में शुरुआत ठीक रही. सलामी बल्लेबाज सरमन निगरोध और वैभव सूर्यवंशी के बीच 38 रन की साझेदारी हुई. जोड़ी अभी जमती उसके पहले तनुष कोटियन ने वैभव सूर्यवंशी को शम्स मुलानी के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद 22 रन के अंदर पांच विकेट और गिर गए. विकेट के पतझड़ के बीच सरमन निगरोध ने विकेट पर टिकने का पूरा प्रयास किया और उन्होंने 55 गेंदों में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 40 रन की पारी खेली. वही वैभव सूर्यवंशी ने 12 रन बनाए. बाबुल कुमार फिर फेल हुए और मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए.

शिवम दुबे ने चटकाये चार विकेट: आकाश राज 5 रन के निजी स्कोर पर शिवम दूबे के शिकार हुए. शिवम दुबे ने सकीबुल गणि को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. सचिन कुमार सिंह भी फेल हुए और बिना खाता खोले शम्स मुलानी के शिकार हुए. बिहार को पारी की हार से उबारने के लिए विपिन सौरभ 30 रन और आशुतोष अमन 2 रन बना कर विकेट पर टिके हैं. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शिवम दूबे ने 7 रन देकर 4, तनुष कोटियन ने 43 रन देकर 1 और शम्स मुलानी ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.