ETV Bharat / bharat

महिला एमएलए के साथ छेड़छाड़, नाराज विधायक ने सरेआम युवक को जड़ा थप्पड़

वैशाली जिले के राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र की महिला एमएलए प्रतिमा कुमारी ने एक युवक पर सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना 30 जनवरी की है जब राजापाकड़ क्षेत्र के भलुई गांव में फैंसी मैच के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक वहां पहुंची थीं.

raja
raja
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:40 PM IST

वैशाली : महिला विधायक ने एक युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. पूरा वाकया 30 जनवरी को राजापाकड़ इलाके में सामने आया. प्रतिमा कुमारी, वैशाली के राजपाकड़ सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने बताया कि एक फैंसी मैच का कार्यक्रम था. जिसमें शामिल होने के लिए वह अपने क्षेत्र में पहुंची थीं. इसी दौरान भरी सभा में एक शख्स उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था.

राजापाकड़ क्षेत्र के भलुई गांव में फैंसी मैच के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी पहुंची थीं. कार्यक्रम में मंच पर महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन भी मौजूद थे. महिला विधायक ने बताया कि मंच पर लगातार एक युवक उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था. विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की खबर शहर में चर्चा का विषय बन गई है.

वहीं विधायक प्रतिमा कुमारी ने इसे महिलाओं के सम्मान और अस्मिता से जुड़ा मामला बताया. कांग्रेसी विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बेशक बेहूदा हरकत करने वाला युवक उनके क्षेत्र का है, लेकिन जिस तरीके की हरकत युवक ने किया, वह समाज में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच को दर्शाता है.

महिला के सम्मान की बात
सरेआम थप्पड़ मारने को लेकर विधायक ने कहा कि वो एक विधायक हैं. साथ ही साथ महिला भी हैं और महिलाओं की अस्मिता को लेकर संदेश देने के लिए उन्होंने उस युवक को सरेआम थप्पड़ मारा.

यह भी पढ़ें-'किसान नरसंहार' के मुद्दे को लेकर केंद्र ने ट्विटर को नोटिस जारी किया

इस पूरे मामले को लेकर विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ वह एसपी से शिकायत करेंगी.

वैशाली : महिला विधायक ने एक युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. पूरा वाकया 30 जनवरी को राजापाकड़ इलाके में सामने आया. प्रतिमा कुमारी, वैशाली के राजपाकड़ सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने बताया कि एक फैंसी मैच का कार्यक्रम था. जिसमें शामिल होने के लिए वह अपने क्षेत्र में पहुंची थीं. इसी दौरान भरी सभा में एक शख्स उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था.

राजापाकड़ क्षेत्र के भलुई गांव में फैंसी मैच के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी पहुंची थीं. कार्यक्रम में मंच पर महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन भी मौजूद थे. महिला विधायक ने बताया कि मंच पर लगातार एक युवक उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था. विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की खबर शहर में चर्चा का विषय बन गई है.

वहीं विधायक प्रतिमा कुमारी ने इसे महिलाओं के सम्मान और अस्मिता से जुड़ा मामला बताया. कांग्रेसी विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बेशक बेहूदा हरकत करने वाला युवक उनके क्षेत्र का है, लेकिन जिस तरीके की हरकत युवक ने किया, वह समाज में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच को दर्शाता है.

महिला के सम्मान की बात
सरेआम थप्पड़ मारने को लेकर विधायक ने कहा कि वो एक विधायक हैं. साथ ही साथ महिला भी हैं और महिलाओं की अस्मिता को लेकर संदेश देने के लिए उन्होंने उस युवक को सरेआम थप्पड़ मारा.

यह भी पढ़ें-'किसान नरसंहार' के मुद्दे को लेकर केंद्र ने ट्विटर को नोटिस जारी किया

इस पूरे मामले को लेकर विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ वह एसपी से शिकायत करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.